राहत के साथ आफत लेकर आई दिल्ली की जोरदार बारिश, टर्मिनल-1 हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जगह-जगह जलभराव, उड़ानें प्रभावित

Delhi Rain and Traffic Advisory: दिल्ली में सुबह हुई इस बारिश के बाद अब सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखी जा सकती है। ऐसे में दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा वालों को घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें। अच्छी बरसात के बाद कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। सड़कों पर गाड़ियां फंसी हुई हैं।

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह लगा जाम।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में शुक्रवार सुबह पांच बजे शुरू हुई जोरदार बारिश, लोगों को उमस से राहत मिली
  • दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा गिर गया, हादसे में 4 लोग हुए घायल
  • बारिश के बाद दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में जाम के हालात बन गए

Delhi Rain and Traffic Advisory: दिल्ली में शुक्रवार तड़के शुरू हुई भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस कुदरती 'प्रहार' ने दिल्ली की पानी निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश के दौरान ही दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा नीचे गिर गया। छत के गिरने से उसके नीचे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि छह लोग घायल हो गए। भारी बारिश का असर हवाई यातायात पर पड़ा। दिल्ली से स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल 1 अगली सूचना तक परिचालन के लिए आंशिक रूप से बंद रहेगा। टर्मिनल-1 के यात्रियों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर ले जाया गया है। टर्मिनल -1 से उड़ानें फिलहाल दिन के दो बजे तक नहीं होंगी। टर्मिनल-1 हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द

एयर लाइन ने अपने एक बयान में कहा है कि टर्मिनल-1 में हुए हादसे के बाद उसकी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसकी वजह से उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। दरअसल, यात्री टर्मिनल-1 में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। जो यात्री पहले से टर्मिनल के भीतर हैं वे अपनी फ्लाइट पकड़ सकेंगे। एयरलाइन बाद में अन्य यात्रियों को विकल्प देगी। एयरलाइन ने कहा कि हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं। कृपया वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण धन-वापसी के लिए +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर हमसे संपर्क करें या परिवर्तन.स्पाइसजेट.कॉम देखें। कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर नजर रखें।

End Of Feed