दिल्ली शामली ट्रेन पटरी से उतरी, सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश में दिल्ली से शामली ट्रेन संख्या 01619 के दो डिब्बे वाशिंग के लिए जाते समय पटरी से उतर गए। जिसके बाद ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है।

दिल्ली शामली ट्रेन पटरी से उतरी

मुख्य बातें
  • नहीं थम रहा ट्रेन हादसों का सिलसिला
  • एक ही दिन में दो ट्रेन हादसे
  • दोनों ही हादसों में कोई हताहत नहीं
देश में ट्रेन हादसों का दौर जारी है। आज दो रेल हादसे हुए हैं। पहली घटना में जहां विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग लग गई वहीं दिल्ली-शामली ट्रेन सहारनपुर के पास पटरी से उतर गई है।

दिल्ली शामली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से शामली ट्रेन संख्या 01619 के दो डिब्बे वाशिंग के लिए जाते समय पटरी से उतर गए। हादसे में ट्रेन के दो डब्बे पटरी से नीचे उतरकर दूसरी लाइन पर चले गए। यह ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर की ओर आ रही थी। इस रेल हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
End Of Feed