Delhi के नांगलोई में बवाल! मोहर्रम के जुलूस के बीच पथराव और तोड़फोड़, लहराई गईं तलवारें; 10 पुलिस वाले जख्मी

Delhi Latest News: पुलिस के मुताबिक, पथराव में करीब 10 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं और कुछ पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए कि क्या इसी तरह शांतिपूर्ण लोग त्यौहारों पर पेश आते हैं?

muharram in delhi

दिल्ली में नांगलोई से जुड़ी इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार (29 जुलाई, 2023) को बवाल हो गया। यह पूरा हंगामा मोहर्रम के जुलूस के दौरान तब खड़ा हुआ, जब ताजिया निकाला जा रहा था। उपद्रवियों ने इस दौरान पथराव किया और उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग के तहत लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान करीब 10 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।

ऐसा आरोप है कि जिस वक्त ताजिया निकाला जा रहा था, उस दौरान कुछ लोगों ने सूरजमल स्टेडियम में घुसने का प्रयास किया था। उन्होंने इस दौरान पत्थर भी फेंके, जिसके बाद पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा।

उपद्रवियों ने इस दौरान कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की, जिनमें पुलिस की गाड़ियां भी थीं। इस बीच, डीसीपी बाहरी दिल्ली की ओर से मीडिया को बताया गया- ताजिया निकाला जा रहा था और इस दौरान आठ से 10 हजार लोग थे। आयोजक तय रूट के मुताबिक नहीं चल रहे थे।

बकौल डीसीपी, "मीटिंग में जो तय हुआ था, वे उस हिसाब से नहीं चलना चाह रहे थे। हमने मना किया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हमने उन्हें काबू करने और अन्य लोगों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए हल्का लाठीचार्ज किया और उन्हें तितर-बितर किया। कुछ हमारे पुलिस वाले चोटिल हुए और कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि, स्थिति पूरी तरह काबू में है।"

निजी गाड़ियों और बसों की ओर तलवारें लहराने व ईंट-पत्थर लहराए जाने से जुड़े सवाल पर डीसीपी ने कहा- अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, पर हमारा पूरा ध्यान फिलहाल शांति की बहाली पर है। हमारे जख्मी पुलिसकर्मी इलाज के लिए भेजे गए हैं।

दरअसल, इस्लामी कैलेंडर मुहर्रम के 10वें दिन यानी यौम-ए-आशूरा पर मुसलमान मातम मनाकर पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं। हुसैन 680 ईसवी में करबला (इराक) में हुई जंग में शहीद हो गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited