Delhi के नांगलोई में बवाल! मोहर्रम के जुलूस के बीच पथराव और तोड़फोड़, लहराई गईं तलवारें; 10 पुलिस वाले जख्मी

Delhi Latest News: पुलिस के मुताबिक, पथराव में करीब 10 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं और कुछ पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए कि क्या इसी तरह शांतिपूर्ण लोग त्यौहारों पर पेश आते हैं?

दिल्ली में नांगलोई से जुड़ी इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार (29 जुलाई, 2023) को बवाल हो गया। यह पूरा हंगामा मोहर्रम के जुलूस के दौरान तब खड़ा हुआ, जब ताजिया निकाला जा रहा था। उपद्रवियों ने इस दौरान पथराव किया और उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग के तहत लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान करीब 10 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।

ऐसा आरोप है कि जिस वक्त ताजिया निकाला जा रहा था, उस दौरान कुछ लोगों ने सूरजमल स्टेडियम में घुसने का प्रयास किया था। उन्होंने इस दौरान पत्थर भी फेंके, जिसके बाद पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा।

उपद्रवियों ने इस दौरान कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की, जिनमें पुलिस की गाड़ियां भी थीं। इस बीच, डीसीपी बाहरी दिल्ली की ओर से मीडिया को बताया गया- ताजिया निकाला जा रहा था और इस दौरान आठ से 10 हजार लोग थे। आयोजक तय रूट के मुताबिक नहीं चल रहे थे।

End Of Feed