Tihar Jail: दिल्ली के तिहाड़ जेल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, DG के पास आया मेल
Tihar Jail: तिहाड़ को मिली धमकी के बाद डॉग स्कॉड की टीम जांच के लिए पहुंच गई। जिसके बाद पूरे परिसर की जांच की गई।
तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी
Tihar Jail: तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तिहाड़ जेल को एक धमकी भरा ई मेल मिला है। तिहाड़ जेल के अलावा कई अस्पतालों में भी आज बम की धमकी भरा मेल आया है। पुलिस ने सभी जगहों पर जांच कर ली है, उन्हें अभी तक कुछ नहींं मिला है।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल के साथ सच में हुई थी केजरीवाल के घर में मारपीट, संजय सिंह ने बदसलूकी की बात स्वीकारी, बताया सारा सच
तिहाड़, आईजीआई को धमकी
तिहाड़ को मिली धमकी के बाद डॉग स्कॉड की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। अभी जांच किया जा रहा है। अब तक कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल को मंगलवार को एक बम धमकी भरा ईमेल मिला, इसी तरह की चेतावनी शहर के स्कूलों, अस्पतालों और यहां तक कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को भी भेजी गई थी।
तिहाड़ के अंदर जांच जारी
जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को खतरे के बारे में सतर्क कर दिया है और जेल के अंदर तलाशी ली जा रही है। तिहाड़ में कई प्रमुख राजनेताओं सहित कुछ हाई-प्रोफाइल कैदी भी बंद हैं। इससे पहले दिन में, दिल्ली के चार अस्पतालों को ईमेल पर बम की धमकी मिली थी।
चार अस्पतालों को भी धमकी
मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ के साथ-साथ दिल्ली के चार अस्पतालों को मंगलवार की सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे दो दिन पहले दिल्ली में 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बारे में फोन पर सूचना प्राप्त हुई। अधिकारियों ने कहा कि बम निरोधक दस्ता, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय पुलिस तलाशी लेने के लिए मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक, कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited