दिवाली पर घर जाने को गजब की मारामारी! दिल्ली से पटना का टिकट 15 हजार से अधिक का, यूं किराया छू रहा आसमान
Delhi to Patna Flight Fare: दिवाली के दिन दिल्ली से मुंबई रूट का प्लेन टिकट लगभग सात हजार रुपए का नजर आया। इंडिगो का किराया 6917 रुपए, विस्तारा का 6935 रुपए और एयर इंडिया का 8009 रुपए था।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Delhi to Patna Flight Fare: दिवाली पर घर जाने के लिए जो मारामारी अब तक हमें भारतीय रेलवे में देखने को मिलती रही है, अब कुछ वैसा ही आलम फ्लाइट्स के मामले में भी हो चला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भीड़ के साथ इस बार दीपावली के दिन नई दिल्ली से अलग-अलग शहरों के लिए हवाई सफर का किराया भी आसमान छूता नजर आया। रविवार (12 नवंबर, 2023) के दिन का दिल्ली से पटना (बिहार की राजधानी) का हवाई टिकट 15 हजार रुपए से अधिक का था।
'मेक माई ट्रिप' पोर्टल पर शनिवार रात तक (खबर लिखे जाने तक) इस रूट (दिल्ली-पटना) का नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट 15, 823 रुपए (इंडिगो) का था, जबकि विस्तारा के प्लेन का टिकट 19, 237 और स्पाइसजेट का किराया 20, 679 रुपए था।
नई दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर जाने के लिए हवाई सफर के किराए की बात करें तो वहां जाने के लिए पांच हजार रुपए से अधिक का टिकट शो हो रहा था। इंडिगो की फ्लाइट का किराया 5380 रुपए था, विस्तारा का 5722 रुपए था और एयर इंडिया का किराया 10453 रुपए था।
वहीं, दिल्ली से यूपी की राजधानी लखनऊ जाने का किराया भी तीन हजार रुपए के आसपास नजर आया। इंडिगो की फ्लाइट के लिए 2,994 रुपए तो विस्तारा के प्लेन के लिए 2,944 रुपए किराया दर्शा रहा था। इसी रूट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के लिए दिवाली के दिन 3,263 रुपए का टिकट था, जबकि दिल्ली से मुंबई रूट का प्लेन टिकट लगभग सात हजार रुपए का नजर आया। इंडिगो का किराया 6917 रुपए, विस्तारा का 6935 रुपए और एयर इंडिया का 8009 रुपए था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
BJP सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जबरन हवाई उड़ान भरने का मामला
राहुल गांधी का बयान सुनकर मेरे हाथों से 250 रुपये की दूध की बाल्टी गिर गई, अजीबोगरीब मामला लेकर कोर्ट पहुंचा बिहार का शख्स
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited