Ganga Expressway: महज 8 घंटे में तय होगा दिल्ली से प्रयागराज का सफर, मेरठ-वाराणसी सहित इन शहरों से होकर गुजरेगा

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे गंगा नदी के समानांतर चलेगा और राज्य के 12 जिलों को जोड़ेगा, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे आस-पास के राज्यों के साथ कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा।

महज 8 घंटे में तय होगा दिल्ली से प्रयागराज का सफर (file photo)

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है और अब इसके शुरू होने की तारीखों पर कयास लग रहे हैं। 594 किमी लंबा ये एक्सप्रेस-वे अब पूरे भारत में ढांचागत और राजमार्ग परियोजनाओं के समूह में शामिल हो गया है। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के जिलों को दिल्ली और अन्य आस-पास के राज्यों से जोड़ना है। गंगा एक्सप्रेसवे दिल्ली और मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और कई शहरों के बीच यात्रा के समय में भारी कटौती करेगा।

गंगा नदी के समानांतर चलेगा एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे गंगा नदी के समानांतर चलेगा और राज्य के 12 जिलों को जोड़ेगा, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे आस-पास के राज्यों के साथ कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेस-वे 594 किलोमीटर लंबा और 6 लेन चौड़ा होगा, जिसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होगा और इलाहाबाद में खत्म होगा, दोनों के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी।

End Of Feed