Delhi: जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज पर महाभारत! VIDEO देख बोली BJP बोली- जब सैयां भये कोतवाल, तब डर काहे का!

Satyendar Jain Massage Video in Tihar Jail: हालांकि, इस वीडियो पर फिलहाल आप की कोई टिप्पणी नहीं आई है। वैसे, सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी चैनलों ने बताया कि बीमारी की वजह से जैन के जेल में उपचार की मंजूरी है और यह उसी का हिस्सा है।

satyendra jain jail massage

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज से जुड़ा यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने 19 नवंबर, 2022 को जारी किया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Satyendar Jain Massage Video in Tihar Jail: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का वहां मसाज कराने से जुड़ा वीडियो सामने आया है। शनिवार (19 नवंबर, 2022) को सामने आई इस क्लिप में वह बिस्तर पर आराम से लेटे नजर आए और इस दौरान एक व्यक्ति उनके सिर, हाथ और पैर की मालिश करता दिखा। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई छह मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में वह जिस कमरे में मसाज करा रहे थे, वहां इस दौरान उनके कुछ लोग मिलने भी आए थे।

हालांकि, इस वीडियो पर फिलहाल आप की कोई टिप्पणी नहीं आई है। वैसे, सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी चैनलों ने बताया कि बीमारी की वजह से जैन के जेल में उपचार की मंजूरी है और यह उसी का हिस्सा है। इस क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी सूरत में नहीं करता है। वहीं, बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए न सिर्फ दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल बल्कि जैन और पूरी आप पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

भाजपा ने मांग उठाई है कि केजरीवाल इस्तीफा दें। इस बीच, बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक टीवी चैनल से कहा- यह जेल के बजाय रिसॉर्ट है क्या? वहां मसाज के साथ उन्हें मिनरल वॉटर और टीवी भी मिला...कुछ लोग भी मिलने गए, ये बड़े सवाल हैं। एक तरह से यह जेल नियमों का उल्लंघन है। चूंकि, इस केस में असली किंगपिन केजरीवाल हैं, इसलिए वह चुप्पी तोड़ें, सामने आएं और जैन कोबर्खास्त कर खुद इस्तीफा दें।

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने हमारे चैनल को बताया- यह उनके लिए जेल नहीं है। वह फॉर्म हाउस जैसी सुविधाएं वहां ले रहे हैं। इन्होंने कानून को धता बता दिया है। हम लोग जेल में रहते थे, तब एक समय के अनुसार ही सब कुछ करना पड़ता था। इस प्रकार से हुआ नहीं। हम राजनीतिक कैदी थी। ये बेईमानी कर के गए थे और इसलिए ऐसा कर रहे हैं। अफसोस है कि सरकार इन्हें ये सब करा रही है। केजरीवाल ने इसे सब आलीशान फाइव स्टार होटल वाली सुविधा दिला रखी हैं। इन्होंने सेल को ही घर-दफ्तर बना लिया है। बीवी से भी वहीं मिलते हैं।

वैसे, इससे पहले आप के मंत्री जैन को ‘‘विशेष सुविधाएं’’ मुहैया कराने में संलिप्तता के आरोप में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था। दिल्ली सरकार के कारागार विभाग के एक सूत्र ने सोमवार को समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में बताया था, ‘‘तिहाड़ जेल संख्या-7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि उन्होंने ऐसी अनियमितताएं की हैं, जिनकी जांच की जरूरत।’’

दरअसल, दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता जैन को झटका देते हुए गुरुवार को उन्हें और दो अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत देने से इन्कार कर दिया और कहा कि वह शुरुआती तौर पर ‘अपराध से प्राप्त धन’ को छिपाने में शामिल थे। विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने दो सह-आरोपियों वैभव जैन और अंकुश जैन के संदर्भ में कहा कि उन्होंने अपराध से अर्जित धन को छिपाने में ‘जानते बूझते’ हुए जैन की मदद की थी और ‘‘प्रथम दृष्टया धन शोधन के दोषी’’ थे।

BJP ने की PC, बोले भाटिया- यह स्पा और मसाज पार्टी

जैन का मसाज वाला वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसमें कहा- यह बदनाम, दाम पार्टी और मसाज पार्टी है, जबकि केजरीवाल महाठग हैं। यह लोकतंत्र के लिए घातक है। केजरीवाल जी आपकी चुप्पी क्यों है? वह समझते हैं वो और उनका भ्रष्ट मंत्री कानून से ऊपर है। कट्टर बेईमान पांच महीने से जेल में बंद है। अभी भी मंत्री बने हुए है इनको हटाया नहीं है। केजरीवाल समझते हैं वो और उनका भ्रष्ट मंत्री कानून से ऊपर है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 'नो वीआईपी कल्चर' देखा गया लेकिन यहां देख रहे है वीआईपी कल्चर क्या होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited