Delhi Water Crisis: बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, टैंकरों की कमी से लोग बेहाल; VIP इलाकों में भी बढ़ी दिक्कत

Delhi Water Crisis: दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में टैंकरों से पानी लाने के लिए बुधवार को लोग कतारों में देखे गए। इस बीच, हरियाणा ने मौजूदा जल संकट के बीच मानवीय आधार पर दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने में असमर्थता जताई है।

भीषण गर्मी के बीच टैंकरों की कमी से दिल्ली में पानी की समस्या बढ़ी

Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में टैंकरों से पानी लाने के लिए बुधवार को लोग कतारों में देखे गए। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में कुसुमपुर पहाड़ी से लेकर पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला तक के लोग कतारों में खड़े, डिब्बे और बाल्टियां पकड़े और पानी के टैंकरों के चारों ओर भीड़ लगाते हुए दिखाई दिए। बढ़ते तापमान के बीच, इस साल गर्मियों के मौसम की शुरुआत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में ये दृश्य रोजाना की घटना बन गए हैं। चाणक्यपुरी का संजय कैंप, पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी, पटेल नगर, महरौली और छतरपुर राष्ट्रीय राजधानी के कुछ ऐसे इलाके हैं जो गंभीर जल संकट से प्रभावित हैं।

Delhi water crisis

ओखला के एक स्थानीय निवासी ने अपनी दुर्दशा का वर्णन किया और कहा कि विरोध करने के बजाय सभी राजनीतिक दलों को एक साथ खड़े होकर इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर साल मई और जून में दिल्ली में पानी का संकट रहता है। केजरीवाल सरकार बनने के बाद पिछले दस सालों से हम किसी न किसी तरह से पानी पा रहे हैं। हरियाणा पानी नहीं दे रहा है। हर साल गर्मियों में यह समस्या आती है। मानसून शुरू होते ही यह समस्या खत्म हो जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजामों से हमें पानी मिल रहा है। लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। सभी दलों को विरोध करने के बजाय एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए। मटका फोड़ प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा। सांसदों को भी शहर में पानी का इंतजाम करना चाहिए।

Delhi Water Crisis

हरियाणा ने अतिरिक्त पानी देने में जताई असमर्थता

इस बीच, हरियाणा ने मौजूदा जल संकट के बीच मानवीय आधार पर दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने में असमर्थता जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में पानी की गंभीर कमी को दूर करने के प्रयास में, दिल्ली सरकार के अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव (जल संसाधन) के साथ बुलाया गया था। दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की। यह बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भीषण गर्मी के कारण उत्पन्न जल संकट को कम करने के लिए समन्वय की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया।

End Of Feed