कोर्ट में आज क्या खुलासा करने वाले हैं अरविंद केजरीवाल? पेश करेंगे 'शराब घोटाले' से जुड़ा सबूत

Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अदालत में सुनवाई के दौरान आज क्या खुलासा करने वाले हैं और उनके पास कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़ा ऐसा कौन सा सबूत है, जिसे वो कोर्ट में पेश करेंगे। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ये दावा किया है कि आज कुछ बड़ा होने वाला है।

केजरीवाल के पास कौन से सबूत?

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़ा ऐसा कौन सा सबूत है, जो इस पूरे मामले को साफ कर देगा। ऐसा दावा हम नहीं, बल्कि सीएम केजरीवाल की पत्नी ने बुधवार को किया था। ऐसे में आज यदि केजरीवाल कोर्ट में पेश होते हैं, तो हर किसी की निगाहें उनकी गतिविधियों पर टिकी होंगी।

केजरीवाल के पास ऐसे कौन से राज हैं?

ये सवाल उठने लाजमी हैं, क्योंकि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके पति आज यानी 28 मार्च को कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे। अब ये देखना अहम होगा कि आखिर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक के पास ऐसे कौन से सबूत और जानकारी मौजूद हैं, जिसके बिनाह पर उनकी पत्नी इतना बड़ा दावा कर रही हैं।

समझिए, आखिर क्या है ये सारा माजरा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत को लेकर आज सुनवाई होनी है। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। उनकी हिरासत का वक्त पूरा हो चुका है, ऐसे में आज ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। केजरीवाल की पत्नी ने यही दावा किया है कि इसी पेशी के दौरान केरीवाल कुछ अहम सबूत पेश करेंगे और बड़ा खुलासा करेंगे।

End Of Feed