कोर्ट में आज क्या खुलासा करने वाले हैं अरविंद केजरीवाल? पेश करेंगे 'शराब घोटाले' से जुड़ा सबूत
Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अदालत में सुनवाई के दौरान आज क्या खुलासा करने वाले हैं और उनके पास कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़ा ऐसा कौन सा सबूत है, जिसे वो कोर्ट में पेश करेंगे। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ये दावा किया है कि आज कुछ बड़ा होने वाला है।
केजरीवाल के पास कौन से सबूत?
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़ा ऐसा कौन सा सबूत है, जो इस पूरे मामले को साफ कर देगा। ऐसा दावा हम नहीं, बल्कि सीएम केजरीवाल की पत्नी ने बुधवार को किया था। ऐसे में आज यदि केजरीवाल कोर्ट में पेश होते हैं, तो हर किसी की निगाहें उनकी गतिविधियों पर टिकी होंगी।
केजरीवाल के पास ऐसे कौन से राज हैं?
ये सवाल उठने लाजमी हैं, क्योंकि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके पति आज यानी 28 मार्च को कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे। अब ये देखना अहम होगा कि आखिर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक के पास ऐसे कौन से सबूत और जानकारी मौजूद हैं, जिसके बिनाह पर उनकी पत्नी इतना बड़ा दावा कर रही हैं।
समझिए, आखिर क्या है ये सारा माजरा
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत को लेकर आज सुनवाई होनी है। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। उनकी हिरासत का वक्त पूरा हो चुका है, ऐसे में आज ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। केजरीवाल की पत्नी ने यही दावा किया है कि इसी पेशी के दौरान केरीवाल कुछ अहम सबूत पेश करेंगे और बड़ा खुलासा करेंगे।
क्या बोलीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता?
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और बृहस्पतिवार को उनके पति अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे। डिजिटल प्रेस वार्ता में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित शराब घोटाले की सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि ईडी की हिरासत में बंद अपने पति से जब वह मिली थीं तब उनके पति ने उन्हें बताया था कि इस केंद्रीय एजेंसी ने पिछले दो सालों में ‘तथाकथित शराब घोटाले’ में 250 से अधिक छापे मारे लेकिन अब तक इन छापों में ‘एक भी पैसा’ नहीं मिला।
सिसोदिया, संजय सिंह और जैन का बचाव
केजरीवाल की पत्नी ने दावा किया कि ईडी ने ‘आप’ नेताओं मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र सिंह के परिसरों पर छापा मारा लेकिन कोई धनराशि नहीं मिली। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (ईडी के जांच अधिकारियों ने) मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा लेकिन केवल 73,000 रुपये मिले। उन्होंने सवाल किया कि ‘तथाकथित शराब घोटाले’ का पैसा कहां है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य सिंह को आबकारी मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहादुर, देशभक्त और सच्चे इंसान हैं तथा मधुमेह से पीड़ित होने के बाद उनका निश्चय मजबूत है। उन्होंने कहा, 'मेरे पति ने हिरासत में रहते हुए जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी किए। केंद्र को इससे दिक्कत थी। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं?' सुनीता केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना करने की अपील की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited