Delhi: मंत्री सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर का क्या है कनेक्शन? पढ़िए, कॉनमैन का LG को लिखा लेटर

ठग का कहना है, मेरे ऊपर दो-तीन महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया। यह सारे पैसे कोलकाता में जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किए थे। टोटल 10 करोड़ रुपए सतेंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को मैंने दिए। ईडी की जांच के दौरान मैंने डीजी तिहाड़ की ओर से चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी। जिसमे कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है।

चारो ओर से आरोपों की बौछार झेलते दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का अब कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन निकल आया है। ठग ने दिल्ली के एलजी को एक लैटर लिखकर बड़ा दावा किया है। कहा है कि वह जैन को पहले से जानता है जेल में उससे सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी। सुकेश के मुताबिक, वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में करप्शन और कुछ इकनॉमिक्स ऑफेंस से जुड़े मामलों में साल 2017 से जेल में है।

संबंधित खबरें

ठग की मानें तो वह जैन को 2015 से जानता है। उसने आप में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले आप ने इसे दक्षिण भारत में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया है। साथ ही राज्यसभा में नॉमिनेट करने को भी कहा था। उसके अनुसार, "2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सतेंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले और मुझसे कई बार पूछा कि गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी को मैंने आप को जो पैसे दिए है उसके बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed