'संसद कांड के वक्त भग लिए थे बीजेपी MPs', राहुल का दावा- जो खुद को कहते हैं देशभक्त, उनकी हवा निकल गई

Rahul Gandhi on Parliament Security Breach: झीनी सी मुस्कान के साथ केरल के वायनाड से पार्टी सांसद ने तंज कसा, "जो खुद को देशभक्त कहते हैं, उनकी हवा उस रोज निकल गई थी। यह चीज टीवी पर आपको नहीं दिखी...वह हमें दिखी थी।"

Rahul Gandhi on Parliament Security Breach

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Rahul Gandhi on Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है। शुक्रवार (22 दिसंबर, 2023) को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए इंडिया गठजोड़ के विरोध प्रदर्शन (सांसदों के निलंबन के खिलाफ) के दौरान उन्होंने कहा- जिस वक्त संसद के भीतर दो युवक घुसे थे और उन्होंने धुआं छोड़ा था तब बीजेपी के सांसद वहां से भग (भागना) लिए थे।

झीनी सी मुस्कान के साथ केरल के वायनाड से पार्टी सांसद ने तंज कसा, "जो खुद को देशभक्त कहते हैं, उनकी हवा उस रोज निकल गई थी। यह चीज टीवी पर आपको नहीं दिखी...वह हमें दिखी थी।" गांधी ने इसके साथ ही सवाल दागा कि इस घटनाक्रम के साथ सुरक्षा में चूक का प्रश्न उठता है, पर यह भी सवाल है कि आखिरकार उन्होंने (सदन में उत्पात मचाने वालों ने) इस तरीके से प्रदर्शन क्यों किया? देश में बेरोजगारी का मुद्दा इस बात का जवाब है।

गांधी ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया। राहुल ने आगे दावा किया कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। बीजेपी जितनी नफरत फैलाएगी, ‘इंडिया’ गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।

सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में शीतकालीन सत्र में कुछ दिनों के भीतर ही 146 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया । इनमें से ज्यादातर सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया था और सत्र समाप्ति के बाद उनका निलंबन भी स्वत: ही समाप्त हो चुका है, पर कुछ सदस्यों के मामले को विशेषाधिकार समिति के विचारार्थ भेजा गया था और समिति की रिपोर्ट आने तक उनका निलंबन जारी रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited