'संसद कांड के वक्त भग लिए थे बीजेपी MPs', राहुल का दावा- जो खुद को कहते हैं देशभक्त, उनकी हवा निकल गई

Rahul Gandhi on Parliament Security Breach: झीनी सी मुस्कान के साथ केरल के वायनाड से पार्टी सांसद ने तंज कसा, "जो खुद को देशभक्त कहते हैं, उनकी हवा उस रोज निकल गई थी। यह चीज टीवी पर आपको नहीं दिखी...वह हमें दिखी थी।"

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Rahul Gandhi on Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है। शुक्रवार (22 दिसंबर, 2023) को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए इंडिया गठजोड़ के विरोध प्रदर्शन (सांसदों के निलंबन के खिलाफ) के दौरान उन्होंने कहा- जिस वक्त संसद के भीतर दो युवक घुसे थे और उन्होंने धुआं छोड़ा था तब बीजेपी के सांसद वहां से भग (भागना) लिए थे।

झीनी सी मुस्कान के साथ केरल के वायनाड से पार्टी सांसद ने तंज कसा, "जो खुद को देशभक्त कहते हैं, उनकी हवा उस रोज निकल गई थी। यह चीज टीवी पर आपको नहीं दिखी...वह हमें दिखी थी।" गांधी ने इसके साथ ही सवाल दागा कि इस घटनाक्रम के साथ सुरक्षा में चूक का प्रश्न उठता है, पर यह भी सवाल है कि आखिरकार उन्होंने (सदन में उत्पात मचाने वालों ने) इस तरीके से प्रदर्शन क्यों किया? देश में बेरोजगारी का मुद्दा इस बात का जवाब है।

गांधी ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया। राहुल ने आगे दावा किया कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। बीजेपी जितनी नफरत फैलाएगी, ‘इंडिया’ गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।

End Of Feed