VIDEO: जब जवाब देने से पहले ही खड़गे को VP लगे टोकने, कांग्रेस चीफ ने कहा- सर, अभी तो मुंह भी नहीं खोला है...
हालांकि, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के अलवर में दिए कुत्ते वाले बयान पर माफी मांगने (बीजेपी की ओर से डिमांड उठाई गई थी) से साफ इन्कार कर दिया।
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में जगदीप धनखड़ की बात को ध्यान से सुनते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। (फाइल)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को बोलने से पहले ही टोक दिया गया। वह अपनी बात रख पाते और कुछ कह पाते, इससे पहले ही ही उच्च सदन राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनको हिदायत देते हुए कहा कि वह मुद्दे पर खुद को सीमित रखें और उसी पर जवाब दें। जवाब में खड़गे ने कहा- अरे सर, अभी तो मैंने मुंह भी नहीं खोला है...।संबंधित खबरें
दरअसल, खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर सदन में बवाल हुआ। बीजेपी की ओर से उनसे इस टिप्पणी पर माफी की मांग की गई। पीयूष गोयल ने कहा कि वह देश से माफी मांगे। उन्होंने जो असत्य देश के सामने रखने की कोशिश की, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। गोयल की ओर से अपनी बात रखने के बाद पीठासीन सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में सबको समझाया कि आप सभी संसद की गरिमा का ख्याल रखें। आगे खड़गे की बारी आई और वह अपनी पूरी बात बोल पाते इससे पहले धनखड़ ने गुजारिश करते हुए उन्हें टोका- इसी प्वॉइंट पर रहिएगा। मेरी गुजारिश है...आप बहुत सीनियर हैं। संबंधित खबरें
इसी पर खड़गे ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी तो मैंने मुंह भी नहीं खोला है। इस पर सदन में और सदस्य हंसने लगे। 15वें मिनट से देखें आगे क्या हुआ?:संबंधित खबरें
कांग्रेस चीफ की टिप्पणी पर क्या बोले संसदीय मामलों के मंत्री?:देखें, क्या था कांग्रेस चीफ का कुत्ते वाला बयान?:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited