Delhi: सीएम केजरीवाल को क्या अदालत से मिलेगी राहत या फिर बढ़ेगी हिरासत? आज होगी अहम सुनवाई

Arvind Kejriwal: कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत आज समाप्त हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि अदालत की ओर से केजरीवाल को राहत मिलती है या फिर उनकी ईडी हिरासत आगे बढ़ा दी जाती है।

अरविंद केजरीवाल की हिरासत पर अदालत में आज अहम सुनवाई।

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत को लेकर आज अदालत में अहम सुनवाई होनी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई करते हुए, उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। ऐसे में केजरीवाल पर आज होने वाली सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है।

क्या केजरीवाल को अदालत से मिलेगी राहत?

अरविंद केजरीवाल को अदालत से राहत मिलेगी या फिर उनकी हिरासत बढ़ा दी जाएगी, इसे लेकर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी। ये सुनवाई कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है। एक तो लोकसभा चुनाव में प्रचार का दौर तेज हो चुका है, ऐसे में केजरीवाल यदि जेल में रहते हैं तो इससे विपक्षी गठबंधन INDIA को फायदा होता है या फिर नुकसान, ये देखना दिलचस्प होगा।

वहीं केजरीवाल की पत्नी ने दावा किया है कि आज उनके पति यानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल अदालत में आबकारी नीति मामले में सच्चाई बताएंगे। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित शराब घोटाले की सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे।

End Of Feed