'फंसा दूंगी रेप केस में...', मोहजाल में बिजनेसमैन को उलझा यूं यूट्यूबर देने लगी थी धमकी, ठगे 80 लाख; गिरफ्तार

उन पर एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को अपने मोहजाल में फंसा कर कथित तौर पर 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही करने और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने आगे यह भी कहा कि कादिर का पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ ​​विराट बेनीवाल फरार है, जबकि पुलिस का दस्ता उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रहा है।

यूट्यूबर नमरा कादिर दिल्ली के शालीमार बाग की रहने वाली हैं। (फोटोः यूट्यूब/@namraqadir7)

दिल्ली की एक यूट्यूबर को शहर के कारोबारी को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख रुपए मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार (छह दिसंबर, 2022) को पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोमवार (पांच नवंबर, 2022) को राष्ट्रीय राजधानी से उसे गिरफ्तार किया गया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, आरोपी की पहचान 22 साल की नमरा कादिर के रूप में हुई है। फिलहाल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर उसके छह लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उन पर एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को अपने मोहजाल में फंसा कर कथित तौर पर 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही करने और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed