MCD Election: निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को नकार देंगे दिल्लीवाले, बोले शेखावत
MCD Election Campaign: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत समेत कई नेताओं ने किया विजय संकल्प रोड शो
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत
नई दिल्ली: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने विजय संकल्प रोड शो के दौरान दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला। शेखावत ने कहा कि दिल्लीवाले यमुना की सफाई हो या फिर प्रदूषण हो, सभी से त्रस्त हैं। वे आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को नकार देंगे।रविवार रात नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में विजय संकल्प रोड शो किया।
गुजरात में चुनाव प्रचार से लौटे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महरौली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान कहा कि देश का जलशक्ति मंत्री होने के नाते जब दिल्ली मैं यमुना की स्थिति देखता हूं तो मेरा दिल बहुत दुखता है। यमुना जब हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करती है तो निर्मल होती है, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा नालों को सीधा नदी में गिरने पर रोकथाम नहीं लगाने के कारण यमुना प्रदूषित के साथ-साथ जहरीली हो गई है। शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने यमुना सफाई के लिए केजरीवाल सरकार को फंड दिया, लेकिन फिर भी सफाई का काम नहीं हुआ है।
गुजरात में भी शेखावत को जिम्मेदारी
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 22 नवंबर को गुजरात के वाव, कांकरेज, पेथापुर और असरवा में प्रचार की कमान संभालेंगे। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में आक्रामक प्रचार की रणनीति अपनाई है। राजस्थान से कई नेताओं को गुजरात में प्रचार के लिए उतारा गया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विधानसभा से लेकर लोकसभा तक सड़क से लेकर संसद तक की राजनीति में अच्छी पकड़ । देश के किसी भी कोने में छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव, सच्ची और सटीक खबरें पहुं...और देखें
वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत करें चौकी स्थापित
हिमाचल सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को अयोग्य ठहराने जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कोर्ट ने दिया यह निर्देश
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited