दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, गोपाल राय ने दी Work From Home की सलाह, प्रदूषण से निपटने के लिए कीं 5 अपीलें
Air pollution in Delhi : दिल्ली की वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की योजना को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी लागू करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों से घर से काम करने (Work From Home) और वाहन साझा करने की अपील की।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
Pollution के खिलाफ लड़ाई में दिल्लीवालों से मंत्री गोपाल राय का निवेदन:-
- Construction Work की तस्वीर Green Delhi App पर भेजें।
- Car-bike Sharing करें।
- Red Light On, Gaadi Off लागू नहीं तो Work From Home करें।
- Coal-लकड़ी मत जलाएं।
- Security Guards को Electric Heater दें
मंत्री ने बीजेपी पर पराली जलाने के लिए पंजाब में किसानों को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया क्योंकि केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। मंत्री ने बीजेपी से प्रदूषण से लड़ने में सहयोग करने का आग्रह किया क्योंकि अकेले दिल्ली सरकार आसपास के एनसीआर क्षेत्र से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश नहीं लगा सकती है।
पर्यावरण मंत्री ने दावा किया कि हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि दिल्ली और पंजाब में आप के सत्ता में होने के बावजूद पराली जलाना क्यों कम नहीं हुआ? पराली जलाने में कमी नहीं आई है क्योंकि केंद्र ने सपोर्ट करने से इनकार किया है। राय ने कहा कि बीजेपी किसानों पर उनके विरोध के कारण पराली जलाने का आरोप लगा रही है। अब वे चाहते हैं कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्हें किसानों को गाली देना बंद करना चाहिए, उनसे बदला लेना बंद करना चाहिए।
गौर हो दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को सुबह 10 बजे 429 पर रहा, जबकि यह सोमवार को शाम चार बजे 352 था। अगर एक्यूआई 400 से अधिक हो तो उसे गंभीर श्रेणी में माना जाता है और इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब, तथा 401 और 500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited