दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, गोपाल राय ने दी Work From Home की सलाह, प्रदूषण से निपटने के लिए कीं 5 अपीलें

Air pollution in Delhi : दिल्ली की वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की योजना को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी लागू करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों से घर से काम करने (Work From Home) और वाहन साझा करने की अपील की।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Air pollution in Delhi : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकों से प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए 5 सूत्रीय अपील का पालन करने का आग्रह किया। मीडिया से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि सबसे पहले, अगर आप देखते हैं कि निर्माण कार्य चल रहा है, तो ग्रीन ऐप पर तस्वीर भेजें। दूसरा, कार या बाइक पूलिंग का उपयोग करें। तीसरा, अगर संभव हो तो घर से काम (Work From Home) करें। कोयला और लकड़ी को जलाने का उपयोग न करें। और अंत में RWA को सुरक्षा गार्डों को सर्दियों के दौरान गर्मी के लिए लकड़ी का उपयोग करने से बचने के लिए हीटर देना करना चाहिए।

संबंधित खबरें

Pollution के खिलाफ लड़ाई में दिल्लीवालों से मंत्री गोपाल राय का निवेदन:-

संबंधित खबरें
  1. Construction Work की तस्वीर Green Delhi App पर भेजें।
  2. Car-bike Sharing करें।
  3. Red Light On, Gaadi Off लागू नहीं तो Work From Home करें।
  4. Coal-लकड़ी मत जलाएं।
  5. Security Guards को Electric Heater दें
संबंधित खबरें
End Of Feed