दिल्ली में 'सांसों' का सवाल और जनता बेहाल, पॉल्यूशन के कहर से दिल्ली की हवा में 'जहर'!

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

मुख्य बातें
  • 'सांसों पर सियासत' और राजधानी दिल्ली में आई आफत
  • 'जिंदगी' का सवाल तो दूसरी तरफ प्रदूषण पर सरकार Vs उपराज्यपाल
  • आज भी कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर पहुंचा खतरनाक स्तर के पार

Delhi Pollution: दिल्ली में आज भी प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली में कई जगहों पर सुबह का AQI लेवल 400 के पार चले गया। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI का लेवल 350 से ऊपर है जो खतरनाक श्रेणी में है। आफत की बात ये भी है कि दिल्ली के कई इलाकों में लगे स्मॉग टावर (Smog Tower) बंद हैं। प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए दिल्ली NCR में निर्माण और ढहाने के काम पर पूरी रोक लग गई है लेकिन इसका असर दिल्ली में वायु की गुणवत्ता पर नहीं नजर आ रहा है।

पराली की वजह से हालात और खराबकमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खेत में पराली जलाने की घटनाओं में अचानक हुई बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली की हवा और खराब होती जायेगी। दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में आनंद विहार है जहां दिन निकलने के बाद भी सूर्य की किरणें जमीन पर पहुंच नहीं पा रही हैं। प्रदूषण कम करने के लिए लगाया गया स्मॉग टावर भी बंद पड़ा है।

AQI 400 के पार भीकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में सुबह 9.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख निगरानी स्टेशनों-एनएसआईटी द्वारका (411), जहांगीरपुरी (407), विवेक विहार (423), वजीरपुर (412) और आनंद विहार (468) में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

जानिए कैसे होती है रेटिंगशून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited