भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग,अरविंद केजरीवाल ने पीएम से की अपील
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि भारतीय करेंसी के ऊपर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर की मांग की
अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि भारतीय करेंसी के ऊपर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में करीब 85 फीसद आबादी मुस्लिमों की है और 2 फीसद हिंदू समाज की। वहां कि करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर अंकित है।हम सब चाहते है भारत विकसित, अमीर देश बने।ऐसा क्यों भारत आज भी गरीब देश है, हम चाहते हैं भारत अमीर देश बने।
'भारतीय करेंसी पर हो लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर'
अरविंद केजरावाल ने कहा कि भारतीय करेंसी के उपर गांधी की तस्वीर है.. दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर लगाई जाए। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए देवी देवाताओं का आशीर्वाद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वो इस विषय में आज या कल में पत्र लिखेंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिवाली पूजा के दिन इस तरह का विचार आया। वो किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। उनका मानना है कि अगर इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि क्या वो गुजरात चुनाव को ध्यान में रखकर इस तरह की अपील कर रहे हैं तो उनका जवाब था कि जिसे राजनीति करनी हो या समझनी वो जैसा चाहें समझें। लेकिन वो समझते हैं कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो तीन दिन पहले उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अगर इंडोनेशिया की करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर हो सकती है तो हम लोगों के यहां क्यों नहीं हो सकती है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिसे विरोध करना हो करे।उन्होंने इस विचार के बारे में कई लोगों से बातचीत की और सभी को विचार पसंद आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited