'लोकतंत्र बहुत कीमती है, इसे केवल तकनीक के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता', मनीष तिवारी बोले-बैलेट पेपर से चुनाव कराने के बारे में सोचे ECI

Manish Tewari : कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवार ने बुधवार को कहा कि 'देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराने के बारे में चुनाव आयोग को काफी गंभीरता से विचार करना चाहिए। लोकतंत्र अत्यंत मूल्यवान है और इसे केवल तकनीक के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।'

ईवीएम से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव कराने की कांग्रेस की मांग।

मुख्य बातें
  • हरियाणु चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाए सवाल
  • ‘कंट्रोल यूनिट’ पर बैटरी का स्तर 99 फीसदी दिखने पर सवाल उठाए
  • मनीष तिवारी ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने के बारे में ईसी सोचे

Manish Tewari : कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवार ने बुधवार को कहा कि 'देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराने के बारे में चुनाव आयोग को काफी गंभीरता से विचार करना चाहिए। लोकतंत्र अत्यंत मूल्यवान है और इसे केवल तकनीक के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।' कांग्रेस नेता ने कहा कि दुनिया भर में हर जगह, बिना अपवाद के, यहां तक उन देशों में जहां ईवीएम का अविष्कार हुआ अथवा भारत के पहले जहां इसका इस्तेमाल होता था, उन सभी जगहों पर, देश वापस बैलेट पेपर पर चले गए क्योंकि लोकतंत्र बहुत कीमती है, इसे केवल तकनीक पर नहीं छोड़ा जा सकता। चुनाव आयोग को इस पर काफी गंभीरता से सोचना चाहिए। सोचना ही नहीं, देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराने के बारे में उसे कदम उठाना चाहिए।

हरियाणा चुनाव के बाद ईवीएम पर कांग्रेस के सवाल

दरअसल, हरियाणा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। मंगलवार को चुनाव आयोग ने उसके सभी आरोपों को खारिज कर दिया। ईसी ने कहा कि चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में कांग्रेस उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने अतीत में किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे एक पत्र में आयोग ने कहा कि इस तरह के ‘तुच्छ और बेबुनियाद’ संदेह ‘अशांति’ पैदा करने की क्षमता रखते हैं, खासकर मतदान और मतगणना जैसे महत्वपूर्ण चरण में, जब राजनीतिक दलों और जनता की बेचैनी चरम पर होती है।

End Of Feed