Joshimath sinking : होटल-इमारतों को गिराने जोशीमठ पहुंचा बुलडोजर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा, SDRF तैनात

Joshimath Sinking : चमोली के डीएम का कहना है कि असुरक्षित इमारतों को खाली करा लिया गया है। इनके आसपास के इलाकों को बफर जोन घोषित किया गया है, वहां से भी लोगों को निकाला जा रहा है। रूड़की से सीबीआरआई की एक टीम यहां आएगी और वह उन इमारतों की पहचान करेगी जिन्हें गिराया जाएगा।

Joshimath sinking : जोशीमठ में क्षतिग्रस्त इमारतों एवं होटल को गिराने के लिए प्रशासन की टीम पहुंच गई है। दो होटलों मलारी इन एवं होटल माउंट व्यू को बुलडोजर से गिराया जाएगा। सर्वे के बाद अधिकारियों ने इन दोनों होटलों को असुरक्षित पाया। इन होटलों को थोड़ी देर में गिराने का काम शुरू होगा। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। लाउडस्पीकर से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि यदि होटल को आम लोगों के हित में गिराया जा रहा है तो वह सरकार एवं प्राशासन के साथ है। राणा ने कहा कि होटल को गिराए जाने से पहले उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए था और उनकी इस संपत्ति का आंकलन होना चाहिए था। राणा ने कहा कि वह अपने होटल का प्रशासन द्वारा आंकलन चाहते हैं।

चमोली के डीएम का कहना है कि असुरक्षित इमारतों को खाली करा लिया गया है। इनके आसपास के इलाकों को बफर जोन घोषित किया गया है, वहां से भी लोगों को निकाला जा रहा है। रूड़की से सीबीआरआई की एक टीम यहां आएगी और वह उन इमारतों की पहचान करेगी जिन्हें गिराया जाएगा। टीम के सुझाव पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अधिकारी एम मिश्रा ने कहा कि ध्वस्तीकरण जरूरी है क्योंकि इनके आस-पास कई घर एवं इमारतें हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दो होटलों का गिराया जाना जरूरी है। सीबीआरआई के एक्सपर्ट यहां आ रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सर्वे किया अब वे आगे की कार्रवाई के लिए अपने तकनीकी सुझाव व निर्देश देंगे।

End Of Feed