Delhi में Dengue के डंक से 2022 में हुईं मौतें? अस्पतालों ने कबूल कहा- हां, पर MCD डेटा में न गई एक भी जान

Dengue in Delhi: इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ.सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि मरीजों (डेंगू के) की संख्या अधिक थी, पर मौतें उतनी ज्यादा नहीं रहीं। इस बीच, एचसीएमसीटी मनिपाल हॉस्पिटल्स में इंटरनल मेडिसिन की एचओडी डॉ.चारू गोयल सचदेवा ने कहा- मरीज डेंगू बुखार के साथ टाइफाइड बुखार या फिर हेपेटाइटिस ए जैसे डुअल (दोहरे) इन्फेक्शंस की चपेट में भी आए थे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Dengue in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के डंक से साल 2022 में लोगों की मौतें हुईं या नहीं?...इस सवाल पर अस्पतालों का कहना है हां, जबकि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़े कहते हैं नहीं, ऐसा नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें

अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस ने कई सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के सीनियर अफसरों से इस बारे में बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि Haemorrhagic Fever, डेंगू की वजह से हुए कॉम्पलिकेशंस (स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें) और Co-Morbid परिस्थितियों (गंभीर बीमारियों) की वजह से मौतें देखी गईं।

संबंधित खबरें

हैरत की बात है कि शहर के कई अस्पतालों में डेंगू के केस सामने आने के बाद भी एमसीडी की ओर से जारी किया जाने वाले आधिकारिक डेटा बताता है कि इस बीमारी की वजह से दिल्ली में अब तक (खबर लिखे जाने तक) एक भी जान नहीं गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed