दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, खराब मौसम के कारण कई उड़ानें डायवर्ट; जानें अपडेट

Dense fog engulfs Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से खराब मौसम और घना कोहरा छाया हुआ है। लगभग शून्य दृश्यता के चलते कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया है कि खराम मौसम रके कारण दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

Delhi Flights Diverted

दिल्ली में खराब मौसम और घना कोहरा। (सांकेतिक तस्वीर)

Flights Diverted From Delhi Airport: खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की तीन उड़ानों और एअर इंडिया की एक उड़ान को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जयपुर भेज दिया गया।

खराब मौसम के कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

इससे पहले ये जानकारी आई थी कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया है। देर शाम विमानन कंपनी विस्तारा ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली उसकी पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

विमानन कंपनी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि पटना, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और चेन्नई से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। तीन उड़ानों को इंदौर और एक-एक उड़ान को मुंबई और जयपुर भेजा गया।

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी छाया रहा घना कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार की सुबह भी दिल्ली के विभिन्न इलाके घने कोहरे की चपेट में आ गये हैं, जिसके बाद दृश्यता बहुत कम हो गयी। इससे पहले मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ था।

मंगलवार को दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता की समस्या के कारण कम से कम 12 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया था। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 12 उड़ानों में से 11 को जयपुर और एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया। विस्तारा एयरलाइन ने ये भी जानकारी दी थी कि इससे पहले, बेंगलुरु और मुंबई से हैदराबाद जाने वाली विस्तारा की दो उड़ानें हैदराबाद में खराब मौसम के कारण सोमवार सुबह अपने-अपने प्रस्थान स्टेशनों पर लौट आईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited