Weather Update: भीषण कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में उड़ानें प्रभावित, देरी से चल रहीं 28 ट्रेनें

North India Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण सर्दी एवं कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। सोमवार की तुलना में मंगलवार की सुबह कोहरे का प्रकोप ज्यादा दिखा।

weather

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत।

North India weather Update: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण सर्दी एवं कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। सोमवार की तुलना में मंगलवार की सुबह कोहरे का प्रकोप ज्यादा दिखा। कोहरे की वजह से देश भर में दृश्यता के स्तर में कमी दर्ज गई। कोहरे का असर रेल एवं हवाई सेवा पर देखने को मिला। कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों में देरी हुई है। यूपी के आगर में दृश्यता का स्तर शून्य तक आ गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आने वाली 26 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

अयोध्या एयरपोर्ट भी कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। मंगलवार सुबह यहां दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ गई।

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। दिल्ली में 50 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की जा रही है। कुछ इलाकों में यह 200 मीटर है। दिल्ली में तापमान अभी 8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। इसके साथ ही AQI का एक्यूआई का स्तर 379 खराब श्रेणी में है।

उत्तर भारत में दृश्यता घटी

मंगलवार सुबह पटियाला में दृश्यता 25 मीटर, हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर, उत्तर प्रदेश के आगरा में शून्य, बरेली में 25 मीटर, झांसी में 200 मीटर रही। वाराणसी एवं प्रयागराज में 25 मीटर, बहराइच और लखनऊ में 50 मीटर और गोरखपुर में दृश्यता 200 मीटर रही। तो दिल्ली के पालम में दृश्यता 50 मीटर, सफदरजंग में 200 मीटर दर्ज की गई। राजस्थान के जयपुर में दृश्यता का स्तर 50 मीटर रहा। बिहार के पटना और गया में दृश्यता घटकर 50 मीटर पर आ गई। त्रिपुरा के अगरतला में दृश्यता 50 मीटर, राजस्थान के गंगानगर, चुरू और जैसलमेर में 200 मीटर और मध्य प्रदेश के सतना में दृश्यता 200 मीटर रही।

कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति

राजस्थान के कुछ हिस्सों में कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है, जहां सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 2.8 डिग्री सेल्सिसयस रहा। राज्य के कई अन्य हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रही।

जालौर में 5.8 डिग्री तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान करौली में 3.3 डिग्री, पिलानी में 3.6 डिग्री, भीलवाड़ा में चार डिग्री, अंता (बारां) में 4.4 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, गंगानगर में पांच डिग्री, चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 5.6 डिग्री, जालौर में 5.8 डिग्री और डबोक (उदयपुर) में 5.9 डिग्री रहा।अन्य स्थानों पर रात का तापमान छह डिग्री से ऊपर रहा।

राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का आलम

राज्य में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर समेत कुछ इलाकों में कोहरे से लेकर घना कोहरा देखने को मिला। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited