Karnataka: क्या बदल जाएगा रामनगर का नाम? शिवकुमार बोले- मुख्यमंत्री को सौंपा गया नए नाम का प्रस्ताव

Karnataka: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा है। शिवकुमार ने कहा कि रामनगर को जिला मुख्यालय के रूप में रखते हुए रामनगर का नाम बदलने की आवश्यकता है। हमने इस संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।

Karnataka Govt

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार (फोटो: @DKShivakumar)

मुख्य बातें
रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव। नाम बदलने से जिले में उद्योग लाने में मिलेगी मदद: शिवकुमार। यह केवल नाम बदलने की कवायद है: शिवकुमार।

Karnataka: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा है। विधानसभा में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, "रामनगर जिले के विधायकों और जिला प्रभारी मंत्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक प्रस्ताव सौंपा। यह पहल रामनगर, चन्नपटना, मागडी, कनकपुरा और हरोहल्ली ब्लॉक्स के विकास और भविष्य को ध्यान में रखते हुए की गई है।"

शिवकुमार ने क्या कुछ कहा?

उन्होंने कहा, "डोड्डाबल्लापुर, देवनहल्ली, होसकोटे, कनकपुरा, रामनगर, चन्नपटना, मागडी के लोग मूल रूप से बेंगलुरु के ही हैं। प्रशासनिक सुविधा के लिए रामनगर और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों को बेंगलुरु शहर से अलग किया गया है।"

यह भी पढ़ें: क्या शिवकुमार के लिए टेंशन की बात? तीन और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग; CM ने कही यह बात

उन्होंने प्रस्ताव की जरूरत पर बल देते हुए कहा, "रामनगर को जिला मुख्यालय के रूप में रखते हुए रामनगर का नाम बदलने की आवश्यकता है। हमने इस संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। नाम बदलने से जिले में उद्योग लाने में मदद मिलेगी और जमीन का मूल्यांकन भी बेहतर होगा। दरअसल, बेंगलुरु के पास केवल रामनगर और तुमकुर की ओर बढ़ने की गुंजाइश है क्योंकि इसके दूसरी तरफ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश है।"

'भौगोलिक सीमाओं में नहीं होगा कोई बदलाव'

यह पूछे जाने पर कि बेंगलुरु दक्षिण जिले के अंतर्गत कौन से तालुके आएंगे, उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने की कवायद है और जिले की भौगोलिक सीमाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सियासी बवाल तेज, अमित मालवीय बोले- 'कांग्रेस लूट रही खटा खट…'

शिवकुमार ने बताया कि जिले के गौरव को बनाए रखने के लिए हमने रामनगर, मागडी और कनकपुरा में सभी के साथ चर्चा की है। मेरी अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। हम चाहते हैं कि रामनगर के बजाय इसका नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला रखा जाए।

(इनपुट: आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited