'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
राहुल ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। सत्तापक्ष मेरे बारे में जो चाहे कहें, लेकिन हम चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो।
स्पीकर से मिले राहुल गांधी
Rahul Meets Speaker: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सदन के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर आग्रह किया कि उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गई अपमाजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि विपक्ष तो चाहता है कि सदन चले, लेकिन सरकार अदाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा नहीं चाहती। बिरला से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर कहा कि मेरे खिलाफ की जाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि वह इस पर गौर करेंगे।
राहुल ने कहा, सदन चलना चाहिए
राहुल ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। वे (सत्तापक्ष) मेरे बारे में जो चाहे कहें, लेकिन हम चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो। राहुल गांधी ने कहा कि 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर चर्चा करने की बात तय हुई थी और यह चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अडानी से जुड़े मामले से ध्यान भटकाने के लिए जॉर्ज सोरोस से जुड़े आरोप लगा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया, मोदी सरकार अदाणी मामले पर चर्चा नहीं चाहती। वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं, लेकिन हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे मेरे ऊपर चाहे जितने आरोप लगा लें, लेकिन हम सदन को चलाना चाहते हैं।
निशिकांत दुबे ने लगाए थे आरोप
इससे पहले, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे की राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर मुख्य विपक्षी दल की शिकायत पर गौर करने और उन्हें रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह किया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पांच दिसंबर को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था जिस पर भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
MUDA घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, धनशोधन मामले में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
किसी टाइगर की तरह अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान, रीढ़ की हड्डी से दो मिमी. दूर धंसा था चाकू, डॉक्टरों ने किए खुलासे
EXCLUSIVE: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा, जूना अखाड़े से क्यों कर दिया गया बाहर?
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
जम्मू के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत होने से अधिकारी भी हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited