यूक्रेन पर भीषण हमलों के बावजूद अगले महीने भारत को S-400 की तीसरी खेप भेजेगा रूस

Air defence system S-400 : रूस अब तक भारत को दो एस-400 स्क्वाड्रन मुहैया करा चुका है। फरवरी में यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद रूस ने दूसरा स्क्वाड्रन भारत भेजा था। एक S-400 स्क्वाड्रन को एलएसी के संवेदनशील इलाके के पास नॉर्दन सेक्टर में तैनात किया गया है, जबकि एक यूनिट पंजाब में लगाई गई गई है।

भारत को रूस से एस-400 की दो खेप मिल चुकी है।

मुख्य बातें
  • एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की दो यूनिट भारत को मिल चुकी है
  • यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद दूसरा स्क्वाड्रन भारत भेजा था
  • तीसरी स्क्वाड्रन को राजस्थान के पास तैनात किया जा सकता है

Air defence system S-400 : यूक्रेन के खिलाफ रूस ने अपनी आक्रामकता बढ़ा दी है, इसके बावजूद वो अगले महीने S-400 की तीसरी खेप भारत को भेजना शुरू कर देगा। अब तक भारत को तय शेड्यूल के हिसाब से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की दो यूनिट मिल चुकी हैं जिनकी तैनाती भी पूरी की जा चुकी है। रूस के एस 400 वायु रक्षा प्रणाली के तीसरे ऑपरेशनल स्क्वाड्रन के लिए डिलीवरी अगले महीने भारत आना शुरू हो जाएगी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, "एस-400 के लिए पार्ट्स नवंबर में रूस से भारत पहुंचना शुरू हो जाएंगे।"

संबंधित खबरें

भारत को दो एस-400 स्क्वाड्रन मिल चुके हैं

संबंधित खबरें

रूस अब तक भारत को दो एस-400 स्क्वाड्रन मुहैया करा चुका है। फरवरी में यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद रूस ने दूसरा स्क्वाड्रन भारत भेजा था। एक S-400 स्क्वाड्रन को एलएसी के संवेदनशील इलाके के पास नॉर्दन सेक्टर में तैनात किया गया है, जबकि एक यूनिट पंजाब में लगाई गई गई है। एक अधिकारी के मुताबिक S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन को राजस्थान के पास तैनात किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed