Goa News: सीएम सावंत के इनकार के बावजूद गोवा में विपक्ष ने फिर उठाया डीएमएफ अनुदान का मुद्दा

Goa News: इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय पहले ही सफाई पेश कर चुका है लेकिन शायद विपक्ष इस मुद्दे को शांत नहीं करना चाहता यही वजह है कि एक बार फिर विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

Goa News: हाल ही में गोवा में मुख्यमंत्री द्वारा उनपर लगे आरोप से इनकार के बावजूद, राज्य में विपक्षी दल ने एक बार फिर मुद्दे को गरमाते हुए आरोप लगाया है कि सीएम प्रमोद सावंत से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन, साई नर्सिंग इंस्टीट्यूट को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन द्वारा अनुदान स्वीकृत किया गया था।

गोवा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि साई नर्सिंग इंस्टीट्यूट को कथित तौर पर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन से लाभ हुआ है, जो खदान मालिकों से एकत्र किया गया एक कोष है जिसका उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों में कल्याण उपायों के लिए किया जाना है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने पहले एक बयान में कहा था कि ग्रामीण विकास पहल के लिए साईं नर्सिंग इंस्टीट्यूट को जिला खनिज निधि के तहत एक योजना मंजूर की गई थी हालांकि इंस्टीट्यूट ने योजना का कोई लाभ नहीं लिया और जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा संस्थान को कोई राशि वितरित नहीं की गई।

End Of Feed