Dev Diwali: '10 लाख दीए, 50 टन फूल और 51 देव कन्याओं द्वारा माँ गंगा की आरती', काशी में देव दीपावली को लेकर भव्य तैयारी
वाराणसी में आज देव दीपावली की धूम दिखाई देगी। इसको लेकर शहर में तैयारियों जोरों पर है। गंगा घाटों को सजाया जा रहा है। इसी बीच रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए बनारस पहुंच गए और सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
Dev Deepawali 2022: दुनिया भर में मशहूर काशी की देव दीपावली (Dev Diwali) आज मनाई जाएगी और इसके लिए काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) का दरबार भी सज रहा है। काशी विश्वनाथ धाम से लेकर गंगा घाट (Ganga) तक सजावट का काम चल रहा है। बाबा के धाम को सजाने के लिए देश-विदेश से करीब 80 लाख रूपये के 50 टन फूल मंगाए गए हैं। आंध्र प्रदेश के एक भक्त ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सजाने की पहल की है। जिसके लिए पिछले 3 दिनों से बाहर से आए कारीगर जुटे हुए हैं। सबसे खास बात ये है कि कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पहली बार देव दीपावली के मौके पर बाबा के दरबार को भव्य रुप दिया गया है।
10 लाख दीएइस बार देव दीपावली पर बनारस के 84 घाटों पर 10 लाख दीये जलेंगे कि रिकार्ड के रूप में दर्ज होगा। इस ख़ास पल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से करीब 5 लाख लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। गंगा की मआरती के दौरान 51 कन्याएं मां गंगा की आरती करेंगी जहां इंडिया गेट की अनुकृति बनाई गई है।
सीएम योगी पहुंचे वाराणसीजहां एक तरफ बाबा के दरबार को भव्य रूप दिया जा रहा है तो वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने रविवार को खुद काशी पहुंचे। सीएम योगी ने देव दीपावली की तैयारियों को लेकर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उसके बाद नमो घाट पहुंचे, वहां क्रूज पर बैठकर लेजर शो का लुत्फ उठाया। इस के बाद सीएम योगी ने काल भैरव के दरबार पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। भैरव दरबार से निकल कर सीएम योगी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ का विधिवत पूजन कियाऔर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
सीएम योगी ने आज देशवासियों के देव दीपावली की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'देव-दीपावली की समस्त प्रदेश वासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर मनाया जाने वाला यह महापर्व सभी श्रद्धालुओं के जीवन को सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता के आशीर्वाद से अभिसिंचित करे, यही कामना है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited