पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भागे! अश्लील वीडियो मामले में कल ही कर्नाटक सरकार ने SIT जांच के दिए गए थे आदेश
Prajwal Revanna: कर्नाटक में मतदान से ठीक दो दिन पहले प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो गया। इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद सरकार की ओर से एसआईटी गठित करने का फैसला किया गया। अब खबर आई है कि प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग गए हैं
प्रज्वल रेवन्ना
Prajwal Revanna: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना आज सुबह ही बेंगलुरु से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुए हैं। यह खबर तब सामने आई है, जब कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना के अश्लील वीडियो क्लिप मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित करने का फैसला किया है।
बता दें, कर्नाटक में मतदान से ठीक दो दिन पहले प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो गया। इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद सरकार की ओर से एसआईटी गठित करने का फैसला किया गया। इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी गठन के फैसले के बाद ही प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के लिए रवाना हो गए।
महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप
बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वन रेवन्ना पर महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एसआईटी गठन करने का फैसला किया गया। प्रज्वल रेवन्ना मामले में एसआईटी बनाने के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है। हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा मालूम होता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है।
भाजपा ने बनाई दूरी भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे मामले से दूरी बना ली है भाजपा की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, एक पार्टी के रूप में हमारा वायरल वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है और न ही हमें प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की राज्य सरकार द्वारा घोषित एसआईटी जांच पर कोई टिप्पणी करनी है। वहीं, रेवन्ना का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जद (एस) और भाजपा ने इसका खंडन किया है। दोनों के चुनाव एजेंट पूर्णचंद्र तेजस्वी एमजी ने शिकायत दर्ज कराई कि नवीन गौड़ा और कई अन्य लोगों ने रेवन्ना को बदनाम करने के उद्देश्य से कथित वीडियो प्रसारित किए। बता दें, कर्नाटक में जद (एस) और भाजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड-महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited