Video: उद्धव-फड़णवीस के बीच दिखा पुराना 'याराना', क्या सियासी कड़वाहट दूर करेगा यह मेल-मिलाप?

Devendra Fadnavis and Uddhav Thackeray : वर्षों की सियासत की विरासत धूल-धूसरित हो जाने पर राजनीतिक दुश्मनी एवं द्वेष का पनपना स्वभाविक है। शिवसेना को सियासी रूप से भाजपा ने इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया है कि उसकी टीस उद्धव ठाकरे के मन में हमेशा रहेगी। शिवसेना की इस टूट में देवेंद्र फड़णवीस की भी भूमिका मानी जाती है।

महाराष्ट्र विधानसभा में एक साथ दिखे उद्धव और फड़णवीस।

Devendra Fadnavis and Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र में सत्ता के वर्चस्व में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की राहें एक-दूसरे से अलग हो गईं। दशकों तक भाजपा के साथ रही शिवसेना बिखर गई। उद्धव ठाकरे के हाथ से सीएम की कुर्सी चली गई। उद्धव के पास न तो पार्टी रही और न पार्टी का नाम और निशान। राजनीति के जानकारों का मानना है कि भाजपा के चक्रव्यूह में उद्धव ठाकरे ऐसे फंसे कि उन्हें अपनी पूरी सियासी पूंजी गंवानी पड़ी। शिवसेना से निकले एकनाथ शिंदे की पकड़ पूरी पार्टी पर हो गई। चुनाव आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी शिंदे गुट के पक्ष में रहा।

संबंधित खबरें

सदन में प्रवेश करते समय एक साथ दिखे दोनों नेता

संबंधित खबरें

वर्षों की सियासत की विरासत धूल-धूसरित हो जाने पर राजनीतिक दुश्मनी एवं द्वेष का पनपना स्वभाविक है। शिवसेना को सियासी रूप से भाजपा ने इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया है कि उसकी टीस उद्धव ठाकरे के मन में हमेशा रहेगी। शिवसेना की इस टूट में देवेंद्र फड़णवीस की भी भूमिका मानी जाती है लेकिन गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़े। महाराष्ट्र सदन के प्रवेश द्वार पर उद्धव ठाकरे और राज्य के डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस का आमना-सामना हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed