Aurangzeb: 'औरंगजेब के वंशज नहीं हैं भारतीय मुसलमान', मुगल शासक पर फिर बोले देवेंद्र फड़णवीस
Aurangzeb News : बीते दिनों महाराष्ट्र के कई शहरों में सोशल मीडिया में औरंगजेब की महिमामंडन वाले पोस्ट शेयर किए गए जिसके बाद झड़प एवं विवाद हुआ। हिंदू वादी संगठनों ने इसके खिलाफ रैलियां निकालीं। इस बीच प्रकाश अंबेडकर के औरंगजेब की मजार पर जाने से विवाद फिर शुरू हो गया है।
औरंगजेब की मजार औरंगाबाद में है।
Aurangzeb News : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने औरंगजेब के बारे में एक बार फिर बयान दिया है। भाजपा नेता ने रविवार को कहा कि 'भारत का कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है और देश का राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल शासक को अपना नेता नहीं मानता।' साथ ही उन्होंने औरंगाबाद स्थित मुगल शासक की मजार पर जाने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर पर भी निशाना साधा। फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या वह मजार पर जाने को सही मानते हैं।
'औरंगजेब और उसका वंश बाहर से आया'
डिप्टी सीएम ने कहा, 'हमारे राजा केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं। हमारा कोई दूसरा राजा नहीं हो सकता। भारत के मुस्लिम औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। औरंगजेब और उसका वंश बाहर से आया। राष्ट्रीय विचार रखने वाला इस देश का कोई भी मुस्लिम औरंगजेब को कभी स्वीकार नहीं करेगा। वह केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर-सम्मान करता है।'
devendra
महाराष्ट्र में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं-फड़णवीस
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के कई शहरों में सोशल मीडिया में औरंगजेब की महिमामंडन वाले पोस्ट शेयर किए गए जिसके बाद झड़प एवं विवाद हुआ। हिंदू वादी संगठनों ने इसके खिलाफ रैलियां निकालीं। इस बीच प्रकाश अंबेडकर के औरंगजेब की मजार पर जाने से विवाद फिर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया वाट्सएप पर औरंगजेब की डीपी लगाए जाने पर तंज कसते हुए फड़णवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि 'महाराष्ट्र में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं।'
'कोल्हापुर में जो हुआ वह संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग था'
नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘अकोला, संभाजीनगर और कोल्हापुर में जो हुआ वह संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग था। राज्य में औरंगजेब के इतने हमदर्द कैसे आ गए?’ उन्होंने पूछा, 'अंबेडकर कहते हैं कि औरंगजेब ने लंबे समय तक हमारे देश पर शासन किया। ऐसे तो हिटलर ने भी जर्मनी पर लंबे समय तक राज किया। कई लोग यहां हिटलर को भगवान के रूप में पूजते हैं...आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी। क्या आप (ठाकरे) अंबेडकर के कृत्य को सही ठहराते हैं?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited