देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र के अगले CM , एकनाथ शिंदे भी राजी, मुंबई के आजाद मैदान में आज शपथ ग्रहण
Devendra Fadnavis to be nex CM: महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बुधवार को मुंबई में बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। इस बैठक में दोंनों पर्यवेक्षकों केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुना गया।
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फड़णवीस।
Devendra Fadnavis to be nex CM: महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बुधवार को मुंबई में बैठक जारी है। सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। इस बैठक में दोंनों पर्यवेक्षकों केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा नेता सुधार मुनगंटीवार ने फड़णवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। देवेंद्र फड़णवीस गुरुवार को आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
डिप्टी सीएम बन सकते हैं एकनाथ शिंदे
सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए एवं भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। राकांपा नेता अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा एवं एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
फड़णवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। सर्वसम्मति से अपने नाम का चयन होने पर फड़णवीस ने सभी को धन्यवाद कहा।
आजाद मैदान में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि फड़णवीस, शिंदे और अजित पवार गुरुवार की शाम पांच बजे शपथ लेंगे। पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि महायुति के सहयोगी दल बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
महायुति ने 132 सीट हासिल की
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने भारी सफलता हासिल की और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 132 सीट हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने सहयोगियों - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के पास 230 सीट का भारी बहुमत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited