'मुझे मुक्त करें...' महाराष्ट्र में BJP की हार की देवेंद्र फडणवीस ने ली जिम्मेदारी, इस्तीफे की पेशकश

Devendra Fadnavis offers to Resign: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कई सीटों पर बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि वह सरकार के कामकाज से मुक्त होकर पार्टी व संगठन के लिए काम करना चाहते हैं।

देवेंद्र फ

Devendra Fadnavis offers to Resign: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद हाहाकार मचा हुआ है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कई सीटों पर बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि वह सरकार के कामकाज से मुक्त होकर पार्टी व संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। उधर, देवेंद्र फडणवीस की ओर से इस्तीफे की पेशकश के बाद महाराष्ट्र भाजपा में हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस की ओर से हार की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने बैठक की है और फडणवीस को मनाने की और अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की जा रही है।

आगामी चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं

महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं और इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा, यह चुनाव नैरेटिव की लड़ाई था। विपक्ष ने संविधान बदलने का नैरेटिव सेट किया, जिसे हम डिफेंड नहीं कर सके। उन्होंने कहा, मैं भाजपा के संगठन को मजबूत करने में लगना चाहता हूं। मैं विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं और बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें ताकि मैा आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।

End Of Feed