IPL में तंबाकू और शराब विज्ञापनों पर सख्ती, DGHS ने IPL चेयरपर्सन को लिखा पत्र

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। आईपीएल भारत का सबसे लोकप्रिय खेल आयोजन है, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं, खासकर युवा। लेकिन इस मंच पर तंबाकू और शराब उत्पादों के सीधे या परोक्ष प्रचार से एक गलत संदेश जाता है।

ipl

DGHS ने तंबाकू और शराब विज्ञापनों पर IPL चेयरपर्सन को लिखा पत्र

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरपर्सन को एक पत्र लिखकर तंबाकू और शराब के विज्ञापन और बिक्री को नियंत्रित करने की अपील की है। DGHS ने अपने पत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों का हवाला देते हुए कहा कि तंबाकू और शराब के विज्ञापन लोगों, खासकर युवाओं को इन हानिकारक उत्पादों की ओर आकर्षित कर सकते हैं। ऐसे में इनका प्रचार और बिक्री रोकना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें- इंडियन प्रीमियर लीग फुल शेड्यूल 2025: देखें आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू , डेट की पूरी सूची

भारत तंबाकू जनित मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है

लेटर मे लिखा है कि भारत में तंबाकू के वजह से NCDs तेजी से बढ़ रहे हैं। हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारियां, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां हर साल लाखों लोगों की जान ले रही हैं। तंबाकू और शराब का सेवन इन बीमारियों का मुख्य कारण है। भारत तंबाकू जनित मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जहां हर साल लगभग 14 लाख लोग इससे जान गंवाते हैं। वहीं, शराब भी देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली नशे की सामग्री है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। आईपीएल भारत का सबसे लोकप्रिय खेल आयोजन है, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं, खासकर युवा। लेकिन इस मंच पर तंबाकू और शराब उत्पादों के सीधे या परोक्ष प्रचार से एक गलत संदेश जाता है। खेल जहां फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, वहीं नशे से जुड़ी ब्रांडिंग सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति विरोधाभासी संकेत भेजती है।

सख्त नियमों की आवश्यकता

पत्र में लिखा गया है कि इसलिए आईपीएल आयोजकों को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए:

  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर प्रतिबंध – स्टेडियम के अंदर और बाहर, सभी प्रसारण प्लेटफार्मों पर तंबाकू व शराब के सभी प्रकार के विज्ञापनों पर सख्त रोक लगाई जाए।
  • तंबाकू और शराब की बिक्री पर रोक – स्टेडियम और आईपीएल से जुड़े अन्य खेल आयोजनों व सुविधाओं में इन उत्पादों की बिक्री बंद हो।
  • खिलाड़ियों और कमेंटेटरों की जिम्मेदारी – खेल जगत से जुड़े लोग किसी भी रूप में इन उत्पादों का प्रचार न करें, क्योंकि वे युवाओं के आदर्श होते हैं।
  • आईपीएल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बड़ा जरिया भी है। क्रिकेट खिलाड़ियों को युवाओं के लिए फिटनेस और सेहतमंद जीवनशैली का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। भारत जैसे देश में, जहां स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं, आईपीएल का तंबाकू और शराब से दूरी बनाना न केवल कानूनी बल्कि नैतिक रूप से भी आवश्यक है।

सरोगेट विज्ञापन पर विशेष ध्यान

DGHS ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि कई कंपनियां सरोगेट एडवर्टाइजिंग का सहारा लेकर प्रतिबंधित उत्पादों का प्रचार कर रही हैं। उदाहरण के लिए, शराब निर्माता कंपनियां पेयजल, गिफ्ट पैक, संगीत सीडी, इवेंट स्पॉन्सरशिप आदि के नाम पर विज्ञापन कर रही हैं, जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय भी कर चुका है अपील

इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न आयोजनों और खेल प्रतियोगिताओं के दौरान तंबाकू व शराब के प्रचार पर रोक लगाने की सिफारिश की थी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि तंबाकू और शराब से जुड़े विज्ञापन COTPA (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं।

खेल आयोजनों में सख्त नियमों की मांग

विशेषज्ञों का मानना है कि खेल आयोजनों में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की जरूरत है। क्योंकि इनका प्रसारण लाखों दर्शकों तक होता है, जिसमें युवा और बच्चे भी शामिल होते हैं। इसीलिए DGHS ने BCCI और आईपीएल प्रबंधन से अपील की है कि वे ऐसे उत्पादों के विज्ञापन और बिक्री को पूरी तरह से रोकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited