अयोध्या में बन रही धन्नीपुर मस्जिद होगी बाबरी से भी बड़ी, निर्माण का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मस्जिद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शुक्रवार को धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण को अंतिम मंजूरी दे दी। बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन दी थी।

अयोध्या में बनने वाले धन्नीपुर मस्जिद (Dhannipur Masjid) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी।मिली जानकारी के अनुसार नक्शा जमा करने के लगभग दो साल बाद, अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने धन्नीपुर गांव में एक मस्जिद के निर्माण की मंजूरी दे दी है।

संबंधित खबरें

अयोध्या में एक मस्जिद के निर्माण, जो कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार बनाया जा रहा है, की निगरानी इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) द्वारा की जाएगी, जिसे अयोध्या मस्जिद और सामुदायिक सुविधाओं को विकसित करने का काम सौंपा गया है।

संबंधित खबरें

मस्जिद की नींव IICF ने 26 जनवरी, 2021 को रखी थी। IICF के अनुसार, नई मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी, लेकिन यह उस संरचना की तरह नहीं होगी जो कभी अयोध्या में खड़ी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed