Dhiraj Sahu : खत्म नहीं हो रहा धीरज साहू का 'कैशलोक', अब सामने आई नोटों की दीवार, Video

Dhiraj Sahu News : धीरज साहू के घर आज 9वें दिन भी रेड जारी रहेगी। तस्वीरों में आपने देखा कैसे साहू के कैश लोक में नोटों की दीवार लगी थी। इतने करोड़ नोट मिले हैं कि उन्हें बैग-चावल की बोरियों में भरकर ले जाने में आयकर विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए।

Dhiraj Sahu News : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश की बरामदगी लगातार हो रही है। इतना खजाना देखकर लोगों के होश उड़े हुए हैं। आयकर विभाग को शक हुआ कि साहू के रांची स्थित मकान में कैश जमीन के नीचे दबाकर रखा गया होगा। इस संदेह में मंगलवार रात तक मशीन की मदद से कोने-कोने को खंगाला गया जिसके ऊपर स्क्रीन पर चीजें नजर आ रही थीं। यह परिसर साहू का संयुक्त पारिवारिक मकान है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक टुकड़ी उस मकान की रखवाली कर रही है।

9वें दिन भी जारी रहेगी रेड

धीरज साहू के घर आज 9वें दिन भी रेड जारी रहेगी। तस्वीरों में आपने देखा कैसे साहू के कैश लोक में नोटों की दीवार लगी थी। इतने करोड़ नोट मिले हैं कि उन्हें बैग-चावल की बोरियों में भरकर ले जाने में आयकर विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए। ट्रॉली पर नोटों के बैग और बोरी भरकर ले जाया गया है। रेड में अब तक 355 करोड़ कैश मिले हैं।

355 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

आयकर विभाग ने भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी में अबतक के सबसे अधिक 355 करोड़ रुपये नकदी की जब्त की है। कथित कर चोरी और ‘खाताबही’ के बाहर के लेन-देन के कथित आरोपों को लेकर छह दिसंबर को आयकर विभाग के कर्मियों ने यह तलाशी शुरू की थी। इस कंपनी का प्रवर्तन साहू का परिवार है तथा न तो उन्होंने और न ही कंपनी ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर अबतक कोई बयान या प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस ने अपने सांसद से बनाई दूरी

विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों की तलाशी की तथा इस अभियान के दौरान करीब तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने सोमवार को दिल्ली में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि छापों से साबित हो गया है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। कांग्रेस ने यह दावा करते हुए अपने सांसद से दूरी बना ली है कि पार्टी का उनके कारोबार से कोई लेना -देना नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited