इनकम टैक्स के छापे पर पहली बार बोले धीरज साहू, कहा- बरामद पैसे मेरे फर्म के, कांग्रेस से संबंध नहीं, हिसाब दूंगा
Dhiraj Sahu First Reaction: शुक्रवार को 10वें दिन धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड खत्म हुई है। इनकम टैक्स की यह रेड झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में साहू और उनके फर्म के ठिकानों पर पड़ा है।
इनकम टैक्स के छापे पर क्या बोले धीरज साहू
Dhiraj Sahu First Reaction: कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने इनकम टैक्स के छापों पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरामद पैसे उनके फर्म के हैं। इसका कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है। वो सभी पैसे का हिसाब देंगे। बता दें कि आज 10वें दिन इनकम टैक्स की रेड खत्म हुई है, जिसमें 351 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।
धीरज साहू की प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने आईटी रेड खत्म होने के बाद कहा- "...आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है... जो नकदी बरामद की गई है, वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है, यह शराब की बिक्री से हुई कार्रवाई है... इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है... सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है... IT ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का हिसाब दूंगा..."
भाजपा के आरोप पर क्या बोले
नकदी के कालाधन होने के भाजपा के आरोप पर धारज साहू ने कहा- ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है...आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे यह 'काला धन' हो या ' 'सफेद धन'। मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं। इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे...मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited