धीरज साहू से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, उधर जारी है इनकम टैक्स की रेड, चौथे दिन भी नोटों की गिनती जारी, 300 करोड़ से ज्यादा बरामद!
Dhiraj Sahu IT Raid: यह नकदी ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। पड़ोसी राज्यों में साहू के परिसरों पर छापेमारी बुधवार (6 दिसंबर) को शुरू हुई।
राहुल गांधी के साथ धीरज साहू
Dhiraj Sahu IT Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड आज चौथे दिन भी जारी है। दावा है कि 300 करोड़ कैश बरामद हो चुका है और बचे नोटों की गिनती जारी है। अब कांग्रेस ने धीरज साहू के इस मामले से अपने आप को अलग कर लिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी का सांसद धीरज साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या बोली कांग्रेस
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके कहा- "सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।"
ओडिशा-झारखंड में छापे
यह नकदी ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। पड़ोसी राज्यों में साहू के परिसरों पर छापेमारी बुधवार (6 दिसंबर) को शुरू हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, छापे में नकदी की जब्ती इसे किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में "अब तक का सबसे अधिक" काला धन की बरामदगी बना देगी। अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं।
जारी है नोटों की गिनती
भारी मात्रा में नकदी की गिनती अभी भी जारी है और इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए, आयकर अधिकारियों ने लगभग 40 बड़ी और छोटी मशीनें तैनात की हैं और अधिक विभाग और बैंक कर्मचारियों को बुलाया है। विभाग ने जब्त की गई नकदी को राज्य के सरकारी बैंकों तक पहुंचाने के लिए और अधिक वाहन भी बुलाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited