धीरज साहू से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, उधर जारी है इनकम टैक्स की रेड, चौथे दिन भी नोटों की गिनती जारी, 300 करोड़ से ज्यादा बरामद!

Dhiraj Sahu IT Raid: यह नकदी ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। पड़ोसी राज्यों में साहू के परिसरों पर छापेमारी बुधवार (6 दिसंबर) को शुरू हुई।

राहुल गांधी के साथ धीरज साहू

Dhiraj Sahu IT Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड आज चौथे दिन भी जारी है। दावा है कि 300 करोड़ कैश बरामद हो चुका है और बचे नोटों की गिनती जारी है। अब कांग्रेस ने धीरज साहू के इस मामले से अपने आप को अलग कर लिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी का सांसद धीरज साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या बोली कांग्रेस

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके कहा- "सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।"
End Of Feed