Dhiraj Sahu Exclusive: धीरज साहू का कारोबार संभालता है पूरा परिवार? जांच में खुल रहे कई राज, देखें ये Video

Dhiraj Sahu IT Raid Update: धीरज साहू के 14 दिसंबर को 9वें दिन भी रेड जारी रही वहीं बताया जा रहा है कि धीरज साहू का कारोबार पूरा परिवार संभालता था और जांच में कई राज सामने आ रहे हैं।

dhiraj sahu it raid update

धीरज साहू के 14 दिसंबर को 9वें दिन भी रेड जारी रही

Congress MP Dhiraj Sahu Secret : कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu IT Raid) के ठिकानों से कैश की बरामदगी लगातार हो रही है। इतना खजाना देखकर लोगों के होश उड़े हुए हैं वहीं बताते हैं कि आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले ओडिशा के शराब विनिर्माता ग्रुप के खिलाफ अपनी वर्तमान तलाशी के तहत यहां उनके घर में जमीन के नीचे की चीजों को खंगालने वाली रडार मशीन लगायी है। आयकर विभाग को इस तलाशी में अबतक 355 करोड़ रुपये नकद मिल चुके हैं।

Dhiraj Sahu IT Raid: 354 करोड़ कैश मिलने के बाद धीरज साहू की बढ़ीं मुश्किलें, अब निकाला जाएगा बंगले से गड़ा खजाना!

आयकर विभाग को शक हुआ कि साहू के रांची स्थित मकान में कैश जमीन के नीचे दबाकर रखा गया होगा। इस संदेह में मंगलवार रात तक मशीन की मदद से कोने-कोने को खंगाला गया जिसके ऊपर स्क्रीन पर चीजें नजर आ रही थीं यह परिसर साहू का संयुक्त पारिवारिक मकान है बताते हैं कि

धीरज साहू के इस कारोबार को पूरा परिवार संभालता है, इस बारे में जांच में कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं।

सामने आई तस्वीरों में साफ है कि साहू के कैश लोक में नोटों की दीवार लगी थी। इतने करोड़ नोट मिले हैं कि उन्हें बैग-चावल की बोरियों में भरकर ले जाने में आयकर विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए। ट्रॉली पर नोटों के बैग और बोरी भरकर ले जाया गया है।

इस कंपनी का प्रवर्तन साहू का परिवार है

आयकर विभाग ने भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी में अबतक के सबसे अधिक 355 करोड़ रुपये नकदी की जब्त की है। कथित कर चोरी और 'खाताबही' के बाहर के लेन-देन के कथित आरोपों को लेकर छह दिसंबर को आयकर विभाग के कर्मियों ने यह तलाशी शुरू की थी। इस कंपनी का प्रवर्तन साहू का परिवार है तथा न तो उन्होंने और न ही कंपनी ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर अबतक कोई बयान या प्रतिक्रिया दी है। विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों की तलाशी की तथा इस अभियान के दौरान करीब तीन किलोग्राम सोना भी जब्त किया।

'कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है'

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने सोमवार को दिल्ली में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि छापों से साबित हो गया है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है।सोमवार को लोकसभा में भी भाजपा सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया था।

कांग्रेस ने यह दावा करते हुए अपने सांसद से दूरी बना ली है कि पार्टी उनके कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited