Karauli sarkar: करौली सरकार के भक्तों..बागेश्वर सरकार से दूर रहना ! -video

Karauli sarkar News: अभी तक अपनी चमत्कारी ताकत से लोगों के मन की बात पढ़ लेने के लिए मशहूर हुए Bageshwar Dham Sarkar को जल्द ही कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Bageshwar Dham Sarkar को जल्द ही कड़ी टक्कर मिल सकती है

अपने चमत्कारों के लिए मशहूर बागेश्वर सरकार (Dhirendra Krishna Shastri) को बड़ी टक्कर मिली है बताया जा रहा है की Kanpur में भी चमत्कार करने का दवा करने वाले Karauli बाबा मौजूद है, बता दें की करौली बाबा के समर्थकों पर नोएडा के डॉक्टर से मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है |

संबंधित खबरें

यूपी के कानपुर में Karauli Sarkar के नाम से मशहूर बाबा और उनके सेवादारों पर नोएडा के एक डॉक्टर ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद बिधनू थाने में करौली बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बाबा के खिलाफ धारा 323, 504 व 325 में केस दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि करौली बाबा झाड़-फूंक व हवन-पूजन कराकर लोगों के दुख दूर करने का दावा करते हैं।

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में झाड़-फूंक करने वाले जिस बाबा (करौली सरकार) पर नोएडा के डॉक्टर ने पिटाई कराने का आरोप लगाया है, उन्होंने दरबार में करौली सरकार को चमत्कार दिखाने का चैलेंज दे दिया था। मामले से जुड़ा वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर सामने आया है, जिसमें दोनों की पूरी बातचीत नजर आई। डॉक्टर ने अपना परिचय देते हुए कहा था, "मेरे घर में क्लेश रहता है। मुझे कई लोगों ने आपके पास आने की सलाह दी, इसलिए आपका चमत्कार देखने के लिए आया हूं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed