बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा दावा- हिंदुस्तान ही नहीं पाकिस्तान को भी बनाएंगे हिंदू राष्ट्र

Dhirendra Shastri News : धीरेंद्र शास्त्री का इस समय गुजरात के सूरत में दरबार लगा है। यहां शास्त्री ने कहा कि गुजरात के लोगों को एकजुट होना चाहिए और हिंदू धर्म का प्रसार करना चाहिए। शास्त्री ने कहा, 'अगर गुजरात के लोग एकजुट हो जाएं तो भारत ही क्या वह पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनवा देंगे।' उन्होंने कहा कि हम भारत को तो हिंदू राष्ट्र बनवाना ही चाहते हैं और इसमें गुजरात के लोगों को मदद करनी होगी।

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा दावा।

Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा किया है। बागेश्वर धाम सरकार ने यह बयान रविवार को सूरत में दिया। धीरेंद्र शास्त्री अपने समारोहों में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कई बार कह चुके हैं। शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनके बयानों पर विवाद भी होते आए हैं।

सूरत में लगा है बाबा का दरबार

धीरेंद्र शास्त्री का इस समय गुजरात के सूरत में दरबार लगा है। यहां शास्त्री ने कहा कि गुजरात के लोगों को एकजुट होना चाहिए और हिंदू धर्म का प्रसार करना चाहिए। शास्त्री ने कहा, 'अगर गुजरात के लोग एकजुट हो जाएं तो भारत ही क्या वह पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनवा देंगे।' उन्होंने कहा कि हम भारत को तो हिंदू राष्ट्र बनवाना ही चाहते हैं और इसमें गुजरात के लोगों को मदद करनी होगी। जानिए बाबा ने क्या कहा, Watch Video

इसी महीने पटना में दरबार लगाया था

इसी महीने धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के पटना में अपना दरबार लगाया था। यहां उनकी कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्त जुटे। बाबा का यहां पांच दिनों का कार्यक्रम चला। पटना में उनके कार्यक्रम को लेकर विवाद भी हुआ। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने देंगे। हालांकि, बाद में वह अपनी बात से मुकर गए। शास्त्री ने तेजस्वी यादव को भी अपने कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था।

End Of Feed