Sai Baba संत-फकीर हो सकते, पर भगवान नहीं- बोले Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri, 'शेर की खाल पहनने से...'
Dhirendra Shastri statement on Sai Baba: इस बीच, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और बीजेपी नेता राधाकृष्ण विक्खे पाटिल ने रविवार (दो अप्रैल, 2023) को पत्रकारों से कहा कि शास्त्री के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट होनी चाहिए और उनके खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना बयान को लेकर एक्शन भी लिया जाए।
बकौल धीरेंद्र शास्त्री, "हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है। शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है, क्योंकि वह हमारे धर्म के प्रधानमंत्री हैं। कोई भी संत...चाहे हमारे धर्म के हों या फिर कोई और हों (तुलसीदास या सूरदास भी)...वे संत, महापुरुष, युगपुरुष और कल्पपुरुष हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हैं।"
बागेश्वर धाम वाले बाबा ने आगे बताया- लोगों की अपनी-अपनी निजी आस्थाएं हैं और हम किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इतना कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हो सकते हैं। अब आपने कहा कि हिंदू धर्म और वैदिक धर्म से होती है...देखो भाई, यह बोलना बड़े विवाद का विषय हो जाएगा मगर यह बोलना भी जरूरी है कि गीदड़ की खाल पहन लेने से कोई शेर नहीं हो जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले सूबे के कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विक्खे पाटिल ने शास्त्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा- उन्हें बाबा पर सवाल उठाने का क्या अधिकार है? अगर उन्हें किसी खास धर्म या संगठन के लिए कैंपेन करना है, तब वह अपनी चार-दीवारी में रहकर यह काम करें, पर ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दे सकते हैं।
उधर, शिंदे-फणडवीस सरकार पर निशाना साधते हुए जितेंद्र आह्वाड ने कहा, "महाराष्ट्र में हर किसी को महापुरुषों का अपमान करने दिया जा रहा है। जिसे जो बोलना है, वह बोल रहा है...।" इस बीच, एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील बोले- साईं के करोड़ों भक्त हैं। बाबा पर इस तरह की टिप्पणी से बचा जाना चाहिए। शास्त्री पर सही एक्शन हो...इन बाबाओं का भविष्य में क्या होता है, यह सभी को पता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited