Sai Baba संत-फकीर हो सकते, पर भगवान नहीं- बोले Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri, 'शेर की खाल पहनने से...'

Dhirendra Shastri statement on Sai Baba: इस बीच, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और बीजेपी नेता राधाकृष्ण विक्खे पाटिल ने रविवार (दो अप्रैल, 2023) को पत्रकारों से कहा कि शास्त्री के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट होनी चाहिए और उनके खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना बयान को लेकर एक्शन भी लिया जाए।

Dhirendra Shastri statement on Sai Baba: शिरडी (महाराष्ट्र में) वाले साईं बाबा को लेकर बागेश्वर धाम (मध्य प्रदेश में) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि वह (साईं बाबा) संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हो सकते। यह कहना कंट्रोवर्सी हो जाएगी पर गीदड़ की खाल पहनने से कोई शेर नहीं बन जाता। शास्त्री की इस टिप्पणी को लेकर शरद पवार की एनसीपी ने साईं बाबा के अपमान का आरोप लगाया, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भड़कते हुए बागेश्वर वाले बाबा पर एक्शन की मांग उठाई।

संबंधित खबरें

बकौल धीरेंद्र शास्त्री, "हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है। शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है, क्योंकि वह हमारे धर्म के प्रधानमंत्री हैं। कोई भी संत...चाहे हमारे धर्म के हों या फिर कोई और हों (तुलसीदास या सूरदास भी)...वे संत, महापुरुष, युगपुरुष और कल्पपुरुष हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हैं।"

संबंधित खबरें

बागेश्वर धाम वाले बाबा ने आगे बताया- लोगों की अपनी-अपनी निजी आस्थाएं हैं और हम किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इतना कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हो सकते हैं। अब आपने कहा कि हिंदू धर्म और वैदिक धर्म से होती है...देखो भाई, यह बोलना बड़े विवाद का विषय हो जाएगा मगर यह बोलना भी जरूरी है कि गीदड़ की खाल पहन लेने से कोई शेर नहीं हो जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed