डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में कितने घायल? रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा हेल्पलाइन नंबर
- मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हादसा
- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की शिकार
- दो यात्री की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी पर उतर गए हैं। इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। साथ ही 2 यात्री की मौत की पुष्टि हुई है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें- 10 प्वाइंट में जानिए कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की पूरी डिटेल; कब, कहां और कैसे टकराई ट्रेन, किसकी थी गलती?
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा हेल्पलाइन नंबर
- कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
- फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
- मरियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
- एलजेएन-8957409292
- जीडी- 8957400965
कहां हादसे की शिकार हुई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेसमिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 11.35 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना हुई यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ। रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
क्या बोले रेलवे के अधिकारी
हादसे को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया- "...रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह 14:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited