खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की कथित हत्या की साजिश में भारत का हाथ? मामले का घटनाक्रम ऐसे समझिए

कनाडा ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के दावों के जवाब में भारत ने कड़ा रुख अपनाया। आरोपों के मुताबिक गुरपतवंत सिंह पन्नू जो कि अमेरिकी नागरिक भी है।

अमेरिका में छिपा है खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू। तस्वीर साभार-ट्विटर।

नई दिल्ली : नई दिल्ली : अमेरिका ने अपनी धरती पर अपने नागरिक एवं खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में दो भारतीय नागरिकों को आरोपी बनाया है। हालांकि, ये आरोप काफी गंभीर हैं और दोनों देशों की प्रतिक्रियाओं का अगर आंकलन किया जाए तो यह कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की कथित संलिप्तता को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों पर भारत की प्रतिक्रिया के मुकाबले बेहद अलग है।

आरोपों के मुताबिक गुरपतवंत सिंह पन्नू जो कि अमेरिकी नागरिक भी है, उसकी हत्या की साजिश अमेरिकी धरती पर रची गई। यह दावा न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस विभाग में दायर अभियोग पत्र में किया गया है। इस अभियोग पत्र में निखिल 'निक' गुप्ता नाम के शख्स को आरोपी बनाया गया है। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के यूएस न्याय विभाग में दायर इस अभियोग पत्र को गत 30 नवंबर को खोला गया।

घटनाक्रमों की टाइम लाइन कुछ इस प्रकार है-अभियोग पत्र जिसे खोला गया है, उसमें पांच लोगों पर सवाल खड़े किए गए हैं लेकिन इसमें नाम एक व्यक्ति का लिया गया है। जिन पांच लोगों पर सवाल उठे हैं-

1- सीसी-1 : भारतीय खुफिया विभाग का एक अधिकारी जो कि भारत में रहता है, उसने यहां योजना बनाई और साजिश रची। सवालों के घेरे वाले दस्तावेज के मुताबिक वह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का पूर्व अधिकारी है।

End Of Feed