केजरीवाल ने खुद को बचाया और आतिशी-सौरभ भारद्वाज को फंसा दिया? ED को जो दिया है बयान उसे मुश्किल में आ सकते हैं AAP नेता

ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्राप्त पैसे का प्रयोग गोवा विधानसभा चुनाव में किया था। यहीं आतिशी फंसती दिख रही हैं।

केजरीवाल के बयान से मुश्किल में आतिशी- भारद्वाज

दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ पहुंच चुके हैं। वहां पहले से ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह बंद हैं। आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के बाद अब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ईडी की नजर में आ गए हैं, वो भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बयान के कारण, जो उन्होंने ईडी को दिया है।

केजरीवाल के दावे से फंसे आतिशी और सौरभ भारद्वाज

प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसी को बताया कि दिल्ली शराब नीति घोटाले का आरोपी विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था। विजय नायर आतिशी और सोरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।

End Of Feed