क्या शरद पवार या सोनिया गांधी ने दिया था नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनने का ऑफर? केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी कई बार उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया। जब गडकरी से पूछा गया कि क्या सोनिया गांधी या शरद पवार की तरफ से उन्हें यह ऑफिर मिला था? तो उन्होंने सवाल को टाल दिया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपने बयान से दिल्ली की सियासत को हवा दे दी है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि उन्हें एक नहीं कई बार प्रधानमंत्री बनने का ऑफिर दिया गया। हालांकि, गडकरी ने यह नहीं बताया कि उन्हें विपक्ष के किस नेता की तरफ से यह ऑफर दिया गया था। बता दें, कुछ दिन पहले भी गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का ऑफर मिला था।

अब गडकरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी कई बार उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया। जब गडकरी से पूछा गया कि क्या सोनिया गांधी या शरद पवार की तरफ से उन्हें यह ऑफिर मिला था? तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि वह मीडिया कर्मियों पर छोड़ रहे हैं कि इसका मतलब निकालते रहें।

'प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं'

नितिन गडकरी ने कहा, मैं अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा। विपक्ष ने प्रधानमंत्री पद के लिए मुझे समर्थन देने की बात कही थी।, लेकिन इस प्रस्ताव स्वीकार करने का सवाल ही नहीं था क्योंकि प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं अपनी विचारधारा के साथ अपने भरोसे के अनुसार ही जी रहा हूं।

End Of Feed