TMC के गोखले ने PM की मोरबी यात्रा को लेकर बनाए फर्जी दस्तावेज? पुलिस ने कही यह बात, CM ने किया बचाव

गोखले ने ट्वीट में आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि पीएम मोदी के मोरबी में चंद घंटों के दौरे पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसमें साढ़े पांच करोड़ रुपए पूरी तरह से स्वागत-सत्कार, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए थे। 135 लोग जो हादसे में मारे गए, उन्हें मुआवजे के रूप में सिर्फ चार लाख रुपए (प्रति व्यक्ति) ऐसे में यह रकम लगभग पांच करोड़ रुपए हुई।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने गुजरात के मोरबी में हुए सस्पेंशन पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से जुड़े झूठे आरोप पोस्ट करने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स पोस्ट किए थे। यह जानकारी गोखले की राजस्थान से नाटकीय गिरफ्तारी के बाद मंगलवार (छह दिसंबर, 2022) को पुलिस सूत्रों ने मीडिया की दी।

गुजरात पुलिस में साइबर सेल के सूत्रों ने अंग्रेजी न्यूज चैनल एनडीटीवी को बताया कि माना जाता है कि गोखले ने अपने ट्वीट में मीडिया क्लिपिंग में अखबार 'गुजरात समाचार' के फॉन्ट का इस्तेमाल किया था और दावा किया था कि यह आरटीआई का जवाब है, जबकि गुजरात समाचार ने कोई आरटीआई दाखिल करने से इन्कार किया। सूत्रों की मानें तो, "पूरी आरटीआई को साकेत गोखले ने तैयार किया था।" उन्होंने यह भी बताया कि आरटीआई का जवाब देने में आमतौर पर लगभग दो महीने लगते हैं।

दरअसल, गोखले को सोमवार रात जयपुर से पीएम मोदी लेकर कथित तौर पर ट्वीट के जरिए फर्जी खबर फैलाने को लेकर हिरासत में ले लिया गया था। अहमदाबाद में बीजेपी नेता अमित कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने यह एक्शन लिया था। इस बीच, कहा जा रहा है कि उन पर फर्जीवाड़े के आरोप तय हो सकते हैं, जिनके तहत उन्हें पांच साल तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

गोखले ने ट्वीट में आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि पीएम मोदी के मोरबी में चंद घंटों के दौरे पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसमें साढ़े पांच करोड़ रुपए पूरी तरह से स्वागत-सत्कार, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए थे। 135 लोग जो हादसे में मारे गए, उन्हें मुआवजे के रूप में सिर्फ चार लाख रुपए (प्रति व्यक्ति) ऐसे में यह रकम लगभग पांच करोड़ रुपए हुई।

बचाव में आईं दीदी, बोलीं- कुछ गलत नहीं किया

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गोखले का समर्थन किया। साथ ही भाजपा सरकार के “प्रतिशोधी रवैये” की आलोचना की। राजस्थान के दौर पर गईं ममता ने जयपुर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से दावा किया कि गोखले ने कोई गलती नहीं की है। वह बोलीं, “यह बहुत ही बुरा और दुखद (वाकया) है। साकेत (गोखले) एक प्रतिभावान व्यक्ति हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कोई गलती नहीं की है।”

पुष्कर रवाना होने से पहले बताया, “मैं इस प्रतिशोधी रवैये की निंदा करती हूं। उन्हें (साकेत को) इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट किया। लोग मेरे खिलाफ भी ट्वीट करते हैं...हमें इस स्थिति पर वाकई अफसोस हो रहा है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited